प्रतिभा रानी: प्रतिभा और जुनून से मिला यह मुकाम, दृढ़इच्छा शक्ति की धनी हैं भागलपुर DDC
प्रतिभा की प्रतिभा और जुनून ने दिलाया मुकाम। झारखंड की रांची की रहने वाली हैं डीडीसी प्रतिभा रानी। पिता बालमुकुंद लाल पेशे से वकील हैं। मां रीता श्रीव ...और पढ़ें
भागलपुर [ललन तिवारी]। जगत जननी मां दुर्गा के चौथे रूप मां कुष्मांडा नवजीवन का स्वरूप हैं। जीवनदायिनी नारी इस संसार के निरंतर गतिमान रहने के मूल में है। घर से लेकर संसार तक को सुंदर, जीवन से भरा और रहने योग्य बनाने वाली नारी ही मां कूष्मांडा के स्वरूप के दर्शन कराती है। आज हम आपको झारखंड के रांची की एक ऐसी बेटी से रूबरू करा रहे हैं, जिसकी प्रतिभा और जुनून ने उसे बेहतर मुकाम तक पहुंचा दिया। उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी के पिता बालमुकुंद लाल पेशे से वकील हैं।
मां रीता श्रीवास्तव भी केंद्र सरकार की नौकरी करती हैं। परिवार में मानो सरस्वती वास करती हैं। तीन भाई-बहनों में बीच की प्रतिभा ने परिवार में ही शिक्षा की ज्योति जलाई। बचपन से प्रतिभावान और कुछ करने की जुनून ने सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया। बचपन से सुना करती थी कि बेटियों को प्रशासनिक अधिकारी बनना बहुत ही कठिन है। दृढ़इच्छा शक्ति ने नारी सशक्तीकरण के लिए मिसाल कायम कर माता-पिता सहित देश को प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित किया।
बेटियों को सिर्फ प्रतिभा निखारने का अवसर हो
प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली प्रतिभा कहती हैं कि बेटियां किसी मायने में कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें प्रतिभा निखारने का अवसर मिलना चाहिए। संस्कारित परिवार की बेटी को विरासत से ही उनमें शिक्षा की अलख जागृत हुई है और उन्हें प्रतिभा तो ऊपर वाले ने ही देकर भेजी है।
भागलपुर की उपायुक्त हैं प्रतिभा
यूपीएससी की परीक्षा में 2018 में उत्तीर्ण होकर प्रतिभा रानी ने पूर्णिया में प्रशिक्षण लिया। जमुई में एसडीओ के पद पर रहकर जुनून के तहत काम किया। जिसके एक वर्ष बाद ही वह भागलपुर की उप विकास आयुक्त बनाई गईं। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकुं और ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा भावना से काम कर सकूं यही उद्देश्य है। संयोग है कि पति भी इसी शहर में सिटी एसपी के पद पर कार्यरत हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।