Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव? निशाने पर ऐसी महिलाएं, जिनके पति हैं परदेसी

    By Shivam BajpaiEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 10:26 AM (IST)

    बिहार में क्या कोई पोर्न इंडस्ट्री पांव पसार रही है? ये बड़ा सवाल बनता जा रहा है। आए दिन अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में भागलपुर में जो कुछ हुआ। उससे ये सवाल और भी गंभीर हो गया है।

    Hero Image
    एक ही आदमी ने दो महिलाओं के साथ शूट किया वीडियो।

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर: बिहार में लगभग हर महीने एक अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तैरने लगता है। हाल ही में भागलपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चौंकाने वाली बात ये रही कि दो महिलाओं के साथ एक ही आदमी ने अवैध संबंध स्थापित किया और इसकी तस्वीरें प्रोफेशनल तरीके से अपने मोबाइल फोन में कैद की। महिलाओं की उम्र 35+ रही। दोनों के क्रमशः तीन और चार बच्चे भी हैं। वायरल वीडियो किसी पोर्न वीडियो से कम नहीं रहे, जो महिलाओं के पड़ोसियों के फोन तक भी जा पहुंचे। इधर, एक ही आदमी के साथ दोनों के अंतरंग होने के मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि इनके पति परदेस में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि इस तरह के वीडियो वायरल हुए हो। उक्त मामला एमएमएस लीक से हटकर रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई पोर्न इंडस्ट्री बिहार में अपने पांव पसार रही है? एक ही आदमी का उम्रदराज महिलाओं के साथ सोना और फिर उस समय को फोन में कैद करने के पीछे की मंशा क्या रही? ये भी अपने आप में बड़ा सवाल है। ऐसी जानकारी मिली है कि इस तरह के कई वीडियो पोर्न साइटों पर अपलोड किए जाते हैं, जो इस काले धंधे की अवैध कमाई का जरिया बनते हैं। जाने अंजाने में महिलाएं इसपर ध्यान नहीं देती और वीडियो शूट कर लिए जाते हैं। उक्त मामले में आरोपी अभी तक फरार है। इधर मोहल्लेवालों ने महिलाओं को जमकर पीटा, वो तो गमीनत रही कि मौके पर पुलिस पहुंच गई।

    पढ़ें ये खबर: हमारे पति दिल्‍ली में, इसलिए गांव के एक व्‍यक्ति के साथ हो गई अंतरंग, दोनों महिलाओं ने सुनाई आपबीती

    जांच का विषय

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोर्न साइट्स बैन को लेकर पहल की थी। इंटरनेट मीडिया पर अश्लील कंटेंट की भरमार के बीच इस तरह की घटनाओं में पुलिस और साइबर सेल को एक्टिव होने की जरूरत दिखाई देती है। हाल में नए तरीके का साइबर क्राइम भी सामने आया है। जिसमें पुरुषवर्ग फंसाया जा रहा है। आनलाइन हनी ट्रैप के इस मामले में फेक वीडियो काल के माध्यम से न्यूड लड़की पुरुषों के कपड़े उतरवा देती है, इसकी स्क्रीन रिकार्डिंग कर ब्लैकमेलिंग की जाती है। दोनों ही मामले निजता और सम्मान को लेकर संवेदनशील हैं।

    पढ़ें ये खबर: आनलाइन हनीट्रैप: 'हसीना' का Video Call और प्यारी-प्यारी बातें, कपड़े उतार दे रहे लोग, भागलपुर के न्यूड हुए डाक्टर के बाद अब...

    एक्टिव नहीं है बिहार पुलिस

    यहां ये भी बता दें कि बिहार में पुलिस इंटरनेट प्लेटफार्म पर एक्टिव नहीं है। कई वायरल वीडियो पर सवाल करने पर पुलिस अधिकारियों का जवाब, 'अभी मामला संज्ञान में नहीं आया है, आपके माध्यम से पता चल रहा है' ऐसा रहता है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म पर हर दिन क्राइम से जुड़े अनगिनत मामलों में बिहार पुलिस को लोगों द्वारा टैग या मेंशन भी किया जा रहा है लेकिन इनके ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलती नहीं दिखाई देती। यही वजह है कि बिहार में फेक न्यूज का प्रसार भी तेजी के साथ होते आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: गंदी साइट पर डाल दी कालेज गर्ल की तस्वीर, पटना की लड़कियां हो रही हैं साइबर बुलिंग की शिकार

    comedy show banner
    comedy show banner