Bihar News: लॉज में किशोरी की लाज के साथ 5 दिन तक खेलता रहा पॉलिटेक्निक का छात्र, सिंदूर भर हो गया फरार
Bihar News खबर पूर्णिया जिले से है जहां कटिहार की एक किशोरी के साथ पांच दिनों तक गंदा काम किया गया। आरोप है कि पॉलिटेक्निक के छात्र ने बंधक बनाकर लॉज में किशोरी के साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किया और फिर मांग में सिंदूर भर फरार हो गया।

Bihar News, जागरण संवाददाता, पूर्णिया: कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के एक किशोरी को पोलिटेक्निक कालेज के कथित छात्र सह एक किशोर बहला-फुसलाकर पूर्णिया ले आया। यहां पांच दिनों तक किशोरी को एक लॉज में बंधक बनाकर रखा गया और उसका यौन शोषण भी किया गया। बाद में किशोर पीड़िता की मांग में जबरन सिंदूर डाल वहां से फरार हो गया। इधर किशोर के वहां से निकलते ही मौका देख किशोरी वहां से भाग खड़ी हुई और केहाट थाना पहुंच गई।
पुलिस द्वारा इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के समन्वयक मयूरेश गौरव को दी। सूचना पर चाइल्ड लाइन की रुबी रानी व दीपक कुमार थाना पहुंचे और थाना में सनहा दर्ज कराते हुए किशोरी को अपने संरक्षण में लिया। किशोरी ने बताया कि गत 17 जुलाई को वह अपने एक सहेली के साथ कटिहार गई थी। कटिहार पहुंचने पर आरोपित किशोर पहले से वहां मौजूद था। लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी सहेली बस से उतर गई और किशोर उसे अपने साथ पूर्णिया स्थित एक लॉज ले आया।
- -कटिहार की किशोरी का पांच दिनों तक लाज में बंधक बना यौन शोषण
- - मांग में सिंदूर डाल फरार हुआ आरोपित किशोर
- -चाइल्ड लाइन में किशोरी ने सुनाई आपबीती
यह भी पढ़ें: यूपी के कानपुर से गोलमाल कर सहरसा में छिप गया अधिशाषी अभियंता... पुलिस ने चखाया मजा
पीड़िता ने आगे कहा कि यहां मुंह में कपड़ा बांध उसे बंधक बना लिया गया और उसके साथ नाजायज संबंध भी बनाया। बाद में उसके मांग में जबरन सिंदूर भी दे दिया। लड़की ने उस लड़के का आधार कार्ड व पोलिटेक्निक कालेज का सर्टिफिकेट भी चाइल्ड लाइन को दिखाया। चाइल्ड लाइन द्वारा उनके स्वजनों को सूचना दी गई। फिलहाल चाइल्ड लाइन के समन्वयक ने बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार सिंह को भी इसकी सूचना दी। साथ ही समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बालिका गृह में उसे आश्रय दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।