यूपी के कानपुर से गोलमाल कर बिहार के सहरसा में छिप गया NUPPL का अधिशाषी अभियंता, पहना दी गई हथकड़ी
बिहार के सहरसा जिले से उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर स्थित NUPPL के अधिशाषी अभियंता की गिरफ्तारी की गई है। वो वहां से 21 लाख रुपयों का गोलमाल कर यहां आकर छिप गया था। यूपी पुलिस ने सहरसा पुलिस के सहयोग से ये सफलता हासिल की।

जागरण संवाददाता, सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से यूपी में कार्यरत अधिशाषी अभियंता राकेश रौशन को यूपी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। राकेश रौशन पर 21 लाख की राशि गोलमाल करने का आरोप है। कानपुर जिले के सजेती थाने में गबन का ये मामला दर्ज है। इस मामले में यूपी पुलिस ने सहरसा पहुंच स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया और छापेमारी करते हुए राकेश रौशन को गिरफ्तार कर लिया।
कानपुर के सजेती थाना में मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक पंकज कुमार ने नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (NUPPL) में कार्यरत अधिशाषी अभियंता राकेश रौशन पर 21 लाख रुपये के जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने दर्ज मामले में कहा है कि उनके प्रतिष्ठान द्वारा घाटमपुर तहसील में प्लांट के लिए जमीन की खरीददारी की जा रही थी। जिसमें सिंघौल के जय सिंह की जमीन के एवज में 15 मई 2018 को 24 लाख 41 हजार रुपये का भुगतान किया गया। परंतु दाखिल-खारिज के बाद जय सिंह के जमीन का छठवां भाग ही नेयवेली यूपी पावर लिमिटेड के नाम से आया।
- -21 लाख गोलमाल मामले में यूपी के अभियंता सहरसा से गिरफ्तार
- - शहर के नरियार में स्थानीय पुलिस के साथ की गई कार्रवाई
- - यूपी के कानपुर जिला के सजेती थाना में दर्ज है मामला
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय आम दिवस: भागलपुर के आम के आम... गुठलियों के दाम, जानें कितनी हैं वैरायटी
जब इसका सत्यापन सब रजिस्टार आफिस से कराया गया तो भूमि हेतु चार लाख 41 हजार रुपये ही दिए गये। पूर्व में दिए गये छायाप्रति गलत पाया गया। जिससे स्पष्ट हुआ कि जय सिंह को 21 लाख रुपये अधिक का भुगतान किया गया। इसमें नेयवेली पावर लिमिटेड की तरफ से अभियंता राकेश रौशन द्वारा हस्ताक्षर किया गया। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। आरोपित अभियंता को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।