Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Pink Bus: भागलपुर में चलने से पहले ही खराब हुई पिंक बस, सामने आई ये वजह

    Updated: Sun, 18 May 2025 09:56 AM (IST)

    भागलपुर में पिंक बस सेवा शुरू होने से पहले ही तकनीकी खराबी आ गई है। पटना से आ रही दो बसों में से एक बस सीएनजी फ्यूल खत्म होने और तकनीकी समस्या के कारण बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास रात भर खड़ी रही। परिवहन विभाग ने इसकी सूचना मुख्यालय को भेज दी है। रूट निर्धारण और परमिट प्रक्रिया के बाद बस सेवा शुरू होगी।

    Hero Image
    चलने से पहले ही खराब हुई पिंक बस

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। पिंक बस सेवा शुरू होने से पहले ही ग्रहण लगता दिख रहा है। पटना से आ रही दो पिंक बस में से एक में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण पटना से आ रही बस शहर के बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास रात भर लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंक बस में तकनीकी खराबी

    बस में मौजूद कर्मियों ने बताया कि बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास गाड़ी बार-बार बंद हो जा रही थी, क्योंकि इसका सीएनजी फ्यूल खत्म हो गया था। साथ ही इसमें तकनीकी खराबी आ गई।

    बताया जा रहा है कि इसमें लगे टीवी स्क्रीन मॉनिटर में छेड़छाड़ हुई थी, जिसके वजह से बस में खराबी आई। शनिवार देर रात परिवहन निगम की टीम ने बड़ी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर बस को खींचकर डिपो लाया।

    इस बारे में परिवहन प्रमंडल के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला ने बताया कि एक बस में तकनीकी खराबी आ गई है। बस के डिपो आने के बाद उसकी जांच की गई है। फिर रिपोर्ट बनाकर बीएसआरटीसी मुख्यालय को भेज दी गई है।

    अब पटना से टेक्निकल टीम आएगी और उसे ठीक करेगी, जिसके बाद परिचालन शुरू होगा। वहीं आपको बता दें कि शुक्रवर रात पटना से आ रही नई डीलक्स बसें आपस में ही कहीं एक दूसरे के टकरा गई थीं, जिसमें दोनों बस को क्षति पहुंची है। उसका साइड मिरर टूट गया है। जबकि एक के विंडो में परेशानी आई थी।

    पिंक बस के लिए जल्द तय होगा रूट

    क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि पिंक बस के परिचालन में एक सप्ताह का समय लगेगा। उन्होनें बताया कि बस के परमिट प्रक्रिया के बाद इसके रुट भी तय किए जाएंगे।

    रुट पर जिला प्रशासन और नगर निगम से भी विचार विमर्श होगा। इसके बाद पिंक बस के लिए रुट फाइनल होगा। उन्होंने बताया कि 12 डीलक्स बसों को भी एक से दो दिन में शुरू किया जाएगा। आपको बता दें शहर में चलने वाली पिंक बस का न्यूनतम किराया सात रुपये होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur Pink Bus: भागलपुर को मिली 2 पिंक सहित 26 डीलक्स बसों की सौगात, यहां देखें रूट और टाइम टेबल

    Bihar Pink Bus: बिहार के 5 शहरों में चलेंगी 20 पिंक बसें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन