Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Marine Drive: पटना मरीन ड्राइव का भागलपुर तक हो सकता है विस्तार, लोगों की यात्रा हो जाएगी आसान

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 06:50 PM (IST)

    Patna Marine Drive पटना मरीन ड्राइव के भागलपुर विस्तार की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। विधान परिषद में विजय सिंह सहित नौ सदस्यों ने इसके लिए आवाज उठाई है। सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। यह जनता और सरकार की आमदनी को बढ़ाने वाली एक लंबी सड़क होगी। इससे कनेक्टिविटी और व्यवसाय बढ़ेंगे। विधान पार्षद विजय सिंह ने कहा कि इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आएंगे।

    Hero Image
    पटना मरीन ड्राइव का नजारा। (फोटो एक्स)

    शंकर दयाल मिश्रा, भागलपुर। फर्ज कीजिए... आप पटना की मरीन ड्राइव पर हैं। गंगा के किनारे बनी इस ड्रीम सड़क पर..., मां गंगा को महसूस करते उनकी धारा के समानांतर अपने वाहन से फर्राटा भर रहे हैं और भागलपुर पहुंच गए। इस सपने को हकीकत बनाने की नींव बिहार विधान परिषद में पड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय सिंह सहित नौ विधान परिषद सदस्यों ने बजट सत्र में इसके लिए मजबूती से आवाज उठाई है और सरकार से स्पष्ट वक्तव्य की मांग की, जिस पर सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।

    विधान पार्षद विजय सिंह बताते हैं कि पटना से मरीन ड्राइव का विस्तार मोकामा तक किया गया है। इसे मोकामा से बढ़ाकर लखीसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक विस्तारित किया जाना व्यापक जनहित में होगा।

    सरकार के समक्ष उठाया गया मुद्दा

    इसी प्रकार तीसरे चरण में पटना से पश्चिम कोईलवर से आगे आरा होते हुए बक्सर तक इसका विस्तार किया जाना चाहिए। अभी सरकार के समक्ष उन लोगों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया है।

    विजय सिंह ने कहा कि यह महज एक प्रस्ताव नहीं, बक्सर से भागलपुर तक यानी पूरे बिहार में गंगा के किनारे की यह सड़क एक अजूबा भी मानी जाएगी। तकरीबन चार सौ किलोमीटर का मरीन ड्राइव लोगों को प्रकृति की गोद में लांग ड्राइव का भी आनंद देगा।

    विधान परिषद सदस्य विजय सिंह।

    देश-दुनिया में बिहार इकलौता राज्य होगा, जिसने अपनी एक पवित्र नदी के एक किनारे को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित किया होगा। इसे देखने और इस पर विहार करने देश-दुनिया से लोग आएंगे।

    इससे आसपास के इलाके की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और व्यवसाय की संभावनाएं भी बढ़ेगी। यह जनता और सरकार की आमदनी को बढ़ाने वाली एक लंबी सड़क होगी।

    सात हजार करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

    विजय सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार की अगुआई में हमारी सरकार ने पटना में सबसे लंबा मरीन ड्राइव बनाकर इस दिशा में पहले ही कदम बढ़ा दिया है। पूर्व में मोकामा और पश्चिम में कोईलवर तक विस्तार को भी पहले मंजूरी मिल गई है। यह सात हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इसके लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा।

    अभी वर्तमान मरीन ड्राइव ही पटना से भागलपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहन वाले लोगों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का काम कर रहा है। दीदारगंज के पास लोग निकलकर फोरलेन पकड़ लेते हैं और पटना से फोरलेन पर जाने के समय लगने वाले जाम से बच जाते हैं।

    पटना स्थित मरीन ड्राइव।

    फर्ज कीजिए कि पूरे बिहार में गंगा किनारे मरीन ड्राइव हो गया तो यह भागलपुर को बक्सर से जोड़ने वाली तीसरी सीधी और अद्भुत सड़क होगी। अभी पटना के मरीन ड्राइव को देखें, यह सड़क दिन-रात गुलजार रहती है।

    रात में तो इसकी छटा देखते ही बनती है। सड़कों पर लाइटिंग, किनारे में लोगों की चहल-पहल से गंगा यहां जागृत दिखती है। इसे पूरे बिहार के गंगा किनारे में विस्तार की कल्पना हमने की है और हमारी सरकार इसे साकार भी करेगी।

    हमें योजनाबद्ध तरीके इसे और व्यावसायिक बनाने की जरूरत है। सड़कों पर उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाएं मसलन रेस्तरां, चाय-नाश्ते की छोटी-छोटी पार्लर टाइप दुकानें आदि के स्थापना की संभावना उन जगहों पर देखी जानी चाहिए, जहां लोग रुककर मां गंगा को कल-कलकर बहते निहारते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Road Project: 365 दिनों में 5400 KM सड़क बनाने का टारगेट, नीतीश सरकार ने कर दिया एलान

    Bihar: मुंगेर-बांका समेत 5 जिलों की हो गई चांदी! 462 एकड़ जमीन को लेकर सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन