Bhagalpur News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नई व्यवस्था लागू, इलाज से पहले होगी सुरक्षा जांच
भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के लिए नई जांच व्यवस्था लागू की गई है। इमरजेंसी ओपीडी और रेफर मरीजों के लिए यह अनिवार्य है। सुरक्षा गार्ड मेटल डिटेक्टर और शारीरिक तलाशी से जाँच कर रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा की कमी से विवाद होते हैं। पटना में एक घटना के बाद यह कदम उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए सुरक्षा जांच की नई व्यवस्था लागू की गई है। यह जिले का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां इलाज से पहले मरीजों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
इमरजेंसी, ओपीडी और रेफर मरीजों को इस प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन औसतन तीन हजार मरीज आते हैं, लेकिन वहां सुरक्षा जांच की कोई व्यवस्था नहीं है।
अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मेटल डिटेक्टर से मरीजों और उनके परिजनों की जांच करते हैं। इसके बाद एक अन्य गार्ड पूरी शरीर की तलाशी लेते हैं। यदि किसी के पास संदिग्ध सामान पाया जाता है, तो उसे बाहर निकाला जाता है।
इसके बाद मरीजों की एंट्री पंजी पर सभी विवरण दर्ज किए जाते हैं और फिर उन्हें अस्पताल में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा जांच की कमी के कारण अक्सर विवाद उत्पन्न होते हैं, जिसमें मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटनाएं शामिल हैं।
वहीं, सदर अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे विवाद की घटनाएं कम होती हैं। हाल ही में पटना के एक निजी अस्पताल में हत्या की घटना के बाद अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे।
इसी संदर्भ में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है और मुख्यालय से भी इस दिशा में निर्देश प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: अब सुरक्षा घेरे में रहेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।