Bhagalpur News: अब सुरक्षा घेरे में रहेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम
भागलपुर सदर अस्पताल के डॉक्टरों के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मुख्यालय के निर्देशानुसार यह कदम डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी उपस्थिति और मरीजों के इलाज की निगरानी के लिए उठाया गया है। प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि इससे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सदर अस्पताल के डॉक्टर अब सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में रहेंगे। इसके लिए शनिवार को सभी डॉक्टरों के चैंबर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
दरअसल, मुख्यालय ने पिछले दिनों निर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि अस्पताल में कार्यरत हर डॉक्टर के चैंबर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
इससे यह पता चल सकेगा कि ये डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं या नहीं। वे अपने चैंबर में हैं या कहीं और। मुख्यालय भी सीसीटीवी कैमरे के जरिए जब चाहे यहां की व्यवस्था की जांच कर सकता है।
इस संबंध में सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इससे डॉक्टरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।