Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चले थे अमेरिका से आए व्यक्ति की मदद करने, अब नेपाल सीमा पार कराते खुद ही पकड़े गए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 11:18 PM (IST)

    संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : भारत-नेपाल सीमा के भातगांव से लेकर बंगाल के मदनजोत तक तैनात 41वीं

    Hero Image
    चले थे अमेरिका से आए व्यक्ति की मदद करने, अब नेपाल सीमा पार कराते खुद ही पकड़े गए

    संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : भारत-नेपाल सीमा के भातगांव से लेकर बंगाल के मदनजोत तक तैनात 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत रामधनजोत (ई) कोय के एसएसबी सुरक्षाकर्मियों ने एक अमेरिकन व्यक्ति के साथ एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया। वहीं सोमवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई रविवार की देर शाम को सूचना के आधार पर किया गया। गिरफ्तार अमेरिकन व्यक्ति का नाम कुइकेल लचुमन (58) जबकि दूसरा भारतीय व्यक्ति सरद राय (32) जिला-दार्जिलिग (पश्चिम बंगाल) बताया गया, जो सीमा पार करने में उस अमेरिकन नागरिक का मदद कर रहा था। एसएसबी एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध रूप से भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 93/3 से नेपाल क्रास करने की फिराक में है। सूचना पर एसएसबी रामधनजोत ई कंपनी के आउट पोस्ट पार्टी ने देखा कि दो लोग चोरी -छुपे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं। आउट पोस्ट पार्टी के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका एवं अपना परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा जिसके बाद एक ने यूएसए का पासपोर्ट, यूएसए का परिचय पत्र, वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड दिखाया। वहीं दूसरा भारत के बंगाल का पहचान पत्र दिखाया। इसके बाद एसएसबी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ हेतु रामधनजोत कंपनी में ले आई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को वे नेपाल से भारत आये थे, अब वे पुन: अवैध रूप से वापस नेपाल जा रहे थे।