Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यौन शोषण और धोखे से आहत नर्स ने की आत्महत्या, हिरासत में मेडिकल छात्र

    भागलपुर में एक नर्स ने प्रेम में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मेडिकल छात्र आदित्य शेखर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच जारी है। डीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम हुआ।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Sun, 11 May 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में यौन शोषण और धोखे से आहत नर्स ने की आत्महत्या, हिरासत में मेडिकल छात्र

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रेम के नाम पर यौन शोषण और फिर धोखा मिलने से आहत एक नर्स ने शनिवार की देर शाम एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में खुदकुशी कर ली। वह बांका के रजौन की रहने वाली थी। भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे अरवल निवासी मेडिकल छात्र आदित्य शेखर ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह पिछले कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। शादी की बात करने पर मारपीट करता था। पुलिस ने आरोपित मेडिकल छात्र को हिरासत में ले लिया है। मृतकाा के पिता ने मेडिकल छात्र पर साजिश के तहत पुत्री को अन्यत्र ले जाकर उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।

    4 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

    उन्होंने इसमें कुछ बड़े लोगों के भी संलिप्त रहने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएम के निर्देश पर गठित डॉक्टरों की चार स्दस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

    शनिवार की रात करीब नौ बजे एक छात्रा पढ़ाई कर जब लाज पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो 24 वर्षीय नर्स को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकते देख सुध-बुध खो बैठी। शोर मचाने पर लॉज की अन्य छात्राएं और आसपास के लोग जुटे।

    सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने रात 10 बजे इसकी सूचना मृतकाा के पिता को दी। जानकारी मिलने पर मृतकाा के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य गांव से भागलपुर पहुंचे। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है।

    स्वजनों का कहना है कि गांव की नर्स की बीमार दोस्त की जांच रिपोर्ट लेने शुक्रवार को वह भागलपुर आई थी। चार-पांच साल पहले सदर अस्पताल, भागलपुर से एएनएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी।

    नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई के लिए कुछ महीने नौकरी करने के बाद उसने उसे छोड़ दी। जिस समय यह हादसा हुआ भागलपुर में एमबीबीएस (चौथे वर्ष) में पढ़ाई कर रहे अरवल जिले के नगर थानांतर्गत उसादी इंग्लिश निवासी आदित्य शेखर भी वहां पहुंचा था। आदित्य वर्तमान में जेएलएनएमजीआइ हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है।

    आदित्य को साथ ले गई पुलिस

    पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि दीदी यानी मृतका की बड़ी बहन ने उसे घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह यहां पहुंचा था। बरारी पुलिस ने आरोपित आदित्य को अपने साथ थाना लेकर चली गई।

    बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार करते हुए बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मृतका के मोबाइल की जांच की जा रही है। काल डिटेल निकाला जा रहा है। मामले की अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

    मृतका के पिता के बयान पर बरारी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री अपनी बड़ी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। शनिवार की रात 10 बजे सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है। डाक्टर आदित्य शेखर से मेरी पुत्री का परिचय था। आदित्य उसे बहला फुसलाकर अपने हॉस्टल व कई अन्य जगह ले जाता था। आदित्य उसे टॉर्चर करता था। वह उसके साथ गाली गलौज व मारपीट भी किया करता था। कई बार मेरी पुत्री को गंभीर चोटें भी आई थीं।

    'शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया'

    पूछने पर पुत्री ने बताया था कि आदित्य उसके साथ जोर जबरदस्ती करता है। शादी का झांसा देकर उसने यौन शोषण भी किया है। आदित्य उससे गलत काम करवाना चाहता है, लेकिन उसने वैसा करने से इन्कार कर दिया था, इसलिए वह उसके साथ मारपीट किया करता था। वह उसे ब्लैकमेल करता था कि उसके सारे अभद्र फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालकर उसे और उसके स्वजन को बदनाम कर देंगे।

    यहां तक कि आदित्य उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाता था। आदित्य को पुत्री को छोड़ देने के लिए समझाया था, लेकिन वह उनकी पुत्री को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था।

    आवेदन में पिता ने साजिश के तहत पुत्री को बुलाकर किसी अन्य जगह ले जाकर उसकी हत्या कर खुदकुशी का रूप देने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इसमें कुछ बड़े और पहुंच वाले लोगों के शामिल होने की भी बात कही गई है। साथ ही मृतका के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुछ घटना करवा देने की भी आशंका जाहिर की गई है।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के बीच का विवाद सुलझाने के दौरान थाने में हंगामा, 8 पुलिसकर्मी घायल; 11 हिरासत में

    ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस लाइन में जवान ने खुद को मारी गोली, एक महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत