Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक जीवन जीने के लिए एनएसएस से मिलती है प्रेरणा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 01:53 AM (IST)

    एसएम कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शीतकालीन शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.अर्चना ठाकुर और एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. दीपो महतों ने किया।

    सामाजिक जीवन जीने के लिए एनएसएस से मिलती है प्रेरणा

    भागलपुर। एसएम कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शीतकालीन शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.अर्चना ठाकुर और एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. दीपो महतों ने किया।

    प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस से छात्राओं को सामुदायिक जीवन जीने के लिए प्रेरणा मिलती है। सात दिनों तक दिनों तक चलने वाले इस शिविर में छात्राओं को शैक्षणिक और सामाजिक जीवन के विविध आयामों के बारे में जानकारी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि समन्वयक डॉ. दीपो महतों ने एनएसएस की छात्राओं को सामाजिक परिवर्तन के दूत की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ. अनुराधा प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया। लोगों को छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक शिविर के पहले दिन एनएसएस की छात्राओं ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इससे संबंधित कॉलेज में एक संगोष्ठी भी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्राचार्य ने कहा जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने कहा की जीवन अनमोल है। इसके अलावे कई छात्राओं ने भी अपनी विचार रखी। रैली में माला सिन्हा, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. मधु कुमारी सहित अन्य शामिल हुए।