Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट, होने जा रहा बड़ा बदलाव

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:42 PM (IST)

    भागलपुर-नवगछिया फोरलेन सड़क परियोजना के डीपीआर में समानांतर पुल की ऊंचाई के अनुसार बदलाव किया जाएगा। पहले विक्रमशिला सेतु की ऊंचाई के अनुसार योजना थी पर अब समानांतर पुल की अधिक ऊंचाई के कारण मिट्टी भराई और सुरक्षा वाल की ऊंचाई बढ़ेगी। संशोधित डीपीआर जल्द भेजी जाएगी। समानांतर पुल के साथ फोरलेन सड़क बनाने का लक्ष्य है जिसके लिए एप्रोच बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में बदलाव होगी।

    अब समानांतर पुल की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए फोरलेन सड़क बनेगी। पूर्व की डीपीआर में विक्रमशिला सेतु के हिसाब से सड़क बनाने की योजना बनी थी।

    विक्रमशिला सेतु की ऊंचाई 51 मीटर है। जबकि समानांतर पुल की ऊंचाई नवगछिया की ओर 10 मीटर अधिक 61 मीटर और भागलपुर की तरफ पांच मीटर अधिक 56 मीटर है। लंबाई दोनों पुल का बराबर है।

    एक माह पूर्व सर्वे कर मुख्यालय को डीपीआर भेजी गई थी। अब इसको लेकर सवाल उठाया गया है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन की ऊंचाई समानांतर पुल के हिसाब से बढ़ाए जाने पर डीपीआर में सिर्फ दो-तीन बिंदुओं में बदलाव किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई अधिक होने के कारण मिट्टी भराई ज्यादा करना पड़ेगा। सुरक्षा वाल की ऊंचाई भी अधिक होगी। पूर्व में मिट्टी भराई में 32 हजार घन मीटर मिट्टी का उपयोग होने की बात थी, जो बढ़कर 35-40 हजार घन मीटर हो जाएगा। अब इसका कास्ट भी बढ़ जाएगा। जल्द की संशोधित डीपीआर भेज दी जाएगी।

    अप्रोच बनाने की प्रक्रिया शुरू

    अधिकारियों ने बताया कि समानांतर पुल के पूरा होने तक फोरलेन सड़क, फ्लाइओवर, रेलओवर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। समानांतर पुल अप्रैल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

    पुल बनाने वाली एजेंसी एसपी सिंगला ने अप्रोच बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अप्रोच भागलपुर की ओर 53 मीटर और नवगछिया की ओर 35 मीटर बनना है।

    यह भी पढ़ें-

    जाम से मिलेगी मुक्ति, रिंग बांध पर बनेगी 20 फीट चौड़ी सड़क; मिली प्रशासनिक मंजूरी