Bihar Police Result: बिहार पुलिस की फाइनल लिस्ट में नहीं आया नाम, भागलपुर के युवक ने फांसी लगाकर दी जान
नवगछिया के गोपालपुर में पंचानंद चौधरी नामक एक युवक ने बिहार पुलिस की अंतिम मेधा सूची में चयन न होने पर आत्महत्या कर ली। वह सभी परीक्षाओं में सफल रहा था लेकिन सूची में नाम न होने के कारण निराश था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह दुखद घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
संवाद सूत्र, नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के गोढियारी निवासी कारू मंडल के 25 वर्षीय युवक पंचानंद चौधरी ने बिहार पुलिस की फाइनल मेधा सूची में चयनित नहीं होने पर अपने घर की पहली मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि पंचानंद बिहार पुलिस की सभी परीक्षा में सफल हो गया था, लेकिन आज प्रकाशित सूची में नाम नहीं आने पर वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सका।
सूची में नाम न आने से निराश होकर वह घर की पहली मंजिल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा छत से गिरने की सूचना पर एंबुलेंस भेजकर पंचानंद को सीएचसी लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपालपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल में मौजूद परिजनों से पूछताछ करने पर आत्महत्या की बात सामने आयी।
गोपालपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police Result OUT: सिपाही भर्ती में बेटियों ने पछाड़ा, 52 प्रतिशत से अधिक सीटों पर हुईं सफल
BPSC ने 74 पदों पर निकाली भर्ती, मगर आवेदन मिले सिर्फ 2; योग्यता पर उठे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।