Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे निगम के वाहन, कूड़ा उठाव में लापरवाही पर लगेगा अंकुश

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    भागलपुर नगर निगम अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है। सशक्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सफाई वाहनों की निगरानी करना है। जीपीएस से अधिकारियों को वाहनों की सटीक जानकारी मिलेगी जिससे लापरवाही पर रोक लगेगी। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने बताया कि जल्द ही वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम अब अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है, जिससे वाहनों की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

    यह निर्णय सशक्त समिति की बैठक में लिया गया है। जल्द ही खरीदारी की जाएगी। जीपीएस लगाने का मुख्य उद्देश्य सफाई के लिए उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की स्थिति का सही पता लगाना है।

    वर्तमान में निगम के अधिकारियों को वाहनों की जानकारी नहीं मिलती है और जब जानकारी मांगी जाती है, तो केवल तस्वीरें लोकेशन के साथ भेजी जाती हैं।

    इस समस्या का समाधान जीपीएस लगने से हो जाएगा। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से निगम अधिकारी आसानी से वाहनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

    वाहन के प्रभारी अपने मोबाइल पर लोकेशन देख सकेंगे, और यह भी जान सकेंगे कि वाहन कब निकला और कितने ट्रिप लगाए गए। इससे वाहनों के नाम पर होने वाली लापरवाही पर अंकुश लगेगा।

    जीपीएस से पता चलेगा कि नगर निगम का वाहन कहां है। अब वाहन को लेकर लापरवाही का पता आसानी से चल जाएगा। जल्द ही इसे वाहनों में लगा दिया जाएगा। - डॉ. बसुंधरा लाल, मेयर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें