Mouth Cancer: बिहार में यहां हो रहा 'मुंह के कैंसर' का इलाज; 2 दर्जन लोगों की बचाई गई जान
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में दो साल में दो दर्जन से अधिक बीपीएल कार्ड धारक कैंसर रोग से मुक्त हुए हैं। सरकारी योजना के माध्यम से इन मरीजों का इलाज मुफ्त में किया गया। यह सफलता विभाग को तब मिली है जब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। अब डॉक्टर यहां और भी अधिक प्रयास कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में दो साल में आने वाले दो दर्जन से ज्यादा बीपीएल कार्ड धारक कैंसर रोग से मुक्त हो चुके हैं। सरकारी योजना के दम पर इनको इस रोग से मुक्ति मिली है। आज ये मरीज सामान्य जीवन जी रहे हैं।
बता दे यह सफलता विभाग को तब मिली है जब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
सामान्य वर्ग के मरीजों को होमी भाभा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर में इलाज
विभाग से दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को जयप्रभा मेंदाता भेजा गया। ये मरीज कैंसर के थे। इलाज होने के बाद अब सामान्य जीवन जी रहे है। हालांकि, जिस रफ्तार से मरीज आ रहे हैं, वह चिंताजनक है। डा. प्रमोद कुमार, एचओडी, दंत रोग विभाग
मुंह के कैंसर के लक्षण
मुंह के कैंसर में एक घाव या अल्सर जो मुंह में होता है और लंबे समय तक ठीक नहीं होता है। मुंह में सूजन या लालिमा जो लंबे समय तक रहती है। मुंह में दर्द या जलन जो लंबे समय तक रहती है। मुंह से रक्तस्राव या खून आना भी इसका लक्षण हो सकता है। मुंह में असामान्य वृद्धि या गांठ। जीभ या होंठ में परिवर्तन, जैसे कि आकार या रंग में बदलाव भी इसका लक्षण हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।