Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mouth Cancer: बिहार में यहां हो रहा 'मुंह के कैंसर' का इलाज; 2 दर्जन लोगों की बचाई गई जान

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:50 PM (IST)

    जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में दो साल में दो दर्जन से अधिक बीपीएल कार्ड धारक कैंसर रोग से मुक्त हुए हैं। सरकारी योजना के माध्यम से इन मरीजों का इलाज मुफ्त में किया गया। यह सफलता विभाग को तब मिली है जब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। अब डॉक्टर यहां और भी अधिक प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    बिहार के भागलपुर में हो रहा मुंह के कैंसर का इलाज (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में दो साल में आने वाले दो दर्जन से ज्यादा बीपीएल कार्ड धारक कैंसर रोग से मुक्त हो चुके हैं। सरकारी योजना के दम पर इनको इस रोग से मुक्ति मिली है। आज ये मरीज सामान्य जीवन जी रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दे यह सफलता विभाग को तब मिली है जब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। कैंसर स्क्रीनिंग के बाद भेजा जाता बाहर दंत रोग विभाग में औसतन दो मरीज रोजाना संदेह होने पर कैंसर स्क्रीनिंग के लिए आते हैं।

    यहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है। मरीज में कैंसर के लक्षण मिलने पर उनको सीधे पटना जयप्रभा मेंदाता अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। वहां पर मुफ्त में इलाज होता है। अब तक दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है। कई मरीजों का जबड़ा कैंसर के कारण खराब हो चुका था, उसे बदल दिया गया है। आज ये मरीज सामान्य जीवन जी रहे हैं।

    सामान्य वर्ग के मरीजों को होमी भाभा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर में इलाज

    वहीं सामान्य वर्ग के मरीजों को होमी भाभा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर भेजा जाता है। तंबाकू उत्पाद से गल गया जबरा, बदलने से बदल गई जिंदगी बांका निवासी संतोष कुमार (काल्पनिक नाम ) तंबाकू उत्पाद का सेवन करते थे। धीरे-धीरे इनके जबड़ा में संक्रमण शुरू हो गया। समय पर इलाज नहीं कराने से जबड़ा से मवाद आने लगा। दर्द से परेशान थे।

    अंत में दंत रोग विभाग आए तो इनकी जांच की गई। जिसमें पाया गया कि जबड़ा पूरी तरह से गल चुका है। इसमें कैंसर हो चुका है। इनको जयप्रभा मेंदाता भेजा गया। जहां इनका जबड़ा बदला गया। आज ये सामान्य जीवन जी रहे हैं।

    विभाग से दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को जयप्रभा मेंदाता भेजा गया। ये मरीज कैंसर के थे। इलाज होने के बाद अब सामान्य जीवन जी रहे है। हालांकि, जिस रफ्तार से मरीज आ रहे हैं, वह चिंताजनक है। डा. प्रमोद कुमार, एचओडी, दंत रोग विभाग

    मुंह के कैंसर के लक्षण

    मुंह के कैंसर में एक घाव या अल्सर जो मुंह में होता है और लंबे समय तक ठीक नहीं होता है। मुंह में सूजन या लालिमा जो लंबे समय तक रहती है। मुंह में दर्द या जलन जो लंबे समय तक रहती है। मुंह से रक्तस्राव या खून आना भी इसका लक्षण हो सकता है। मुंह में असामान्य वृद्धि या गांठ। जीभ या होंठ में परिवर्तन, जैसे कि आकार या रंग में बदलाव भी इसका लक्षण हो सकता है।

    ये भी पढ़ें

    तंबाकू खाने की आदत बन सकती है Mouth Cancer की वजह, हेल्दी डाइट और सही देखभाल से रोक सकते हैं इसका खतरा

    World No Tobacco Day 2024: तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन धकेल सकता है इन खतरनाक बीमारियों की ओर