Bihar Teacher News: लंबे समय से शिक्षा विभाग के साथ चालाकी कर रहे थे गुरुजी, अब कई शिक्षकों की बढ़ी टेंशन!
भागलपुर के मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय की जांच में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के लम्बे समय से गायब होने की सूचना मिली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गायब शिक्षक की खोजबीन शुरू कर दी है। शिक्षक के मेडिकल लीव पर होने की बात कही जा रही है लेकिन विभाग में कोई आवेदन नहीं आया है। स्पष्टीकरण के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। सही तरीके से जांच हो रही है तो कई बातें सामने आ रही है। शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय की जांच की गई।
इस स्कूल में सारी चीज सही पाई गई है लेकिन इसी स्कूल के परिसर में चल रहे प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा बालिका के शिक्षक के लंबे समय से गायब रहने की सूचना मिली है।
लंबे समय से गायब रहने वाले शिक्षकों की खोजबीन तेज
इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लंबे समय से गायब रहने वाले शिक्षकों की खोजबीन शुरू करवा दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित स्कूल के एक शिक्षक लंबे समय से गायब हैं।
वहां मौजूद शिक्षकों का कहना है कि मेडिकल लीव पर हैं। लेकिन जब विभाग से जानकारी ली गई तो पता चला है कि मेडिकल लीव को लेकर कोई आवेदन विभाग में नहीं आया है।
तीसरे दिन 38 स्कूलों का निरीक्षण किया गया
इस बाबत डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि संबंधित शिक्षक से पहले स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जिससे यह पता चल सके कि वह वास्तविक में मेडिकल लीव पर हैं या उनके स्कूल नहीं आने का कोई और अन्य कारण है।
स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि जिले में तीसरे दिन 38 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी पदाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। निरीक्षक कोषांग के माध्यम से जो भी रिपोर्ट आएगी। उसे से संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
सिवान में DEO के एक्शन से मचा हड़कंप, 242 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।