Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: सिवान में DEO के एक्शन से मचा हड़कंप, 242 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:16 AM (IST)

    सिवान में ई-शिक्षा कोष पर समय से ऑनलाइन हाजिरी न लगाने पर डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 242 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निर्धारित समय पर हाजिरी न बनाने पर वेतन कटौती की चेतावनी दी गई है। शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।वहां दूसरी ओर चांद प्रखंड में हाजिरी लगाकर शिक्षकों के गायब रहने का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    समय से हाजिरी नहीं बनाने वाले 242 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, सिवान। ई-शिक्षा कोष पर समय से ऑनलाइन हाजिर नहीं बनाने के मामले में डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशों का उल्लंघन

    डीईओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने के उपरांत विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों को सुबह सात बजे तक हर हाल में हाजिरी ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन बना लेनी है।

    विभागीय निर्देश के आलोक में पाया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 242 प्रधान सहित शिक्षकों ने विभागीय निर्देश की अवहेलना करते हुए अपनी हाजिरी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं बनाई थी।

    शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

    इधर, समय से हाजिरी नहीं बनाने के मामले में डीईओ ने सभी 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही डीईओ ने कहा है कि सकारात्मक जवाब नहीं देने की स्थिति में उक्त तिथि का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर कटौती कर लिया जाएगा।

    चांद: हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब हो जा रहे शिक्षक

    एक ओर जहां सिवान में शिक्षकों द्वारा समय पर हाजिरी नहीं लगाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षक हाजिरी लगा कर फरार हो जाते हैं। इससे विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। ऐसे शिक्षकों पर अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की है।

    दरअसल, गर्मी की वजह से शिक्षा विभाग ने सुबह 6:30 से 12:30 बजे तक विद्यालय संचालित करने का आदेश दिया है। सुबह 6:30 बजे विद्यालय में शिक्षकों को पहुंचना होता है। मोबाइल एप से हाजिरी बनाई जाती है।

    बताया जाता है कि विद्यालय खुलने के समय एवं बंद होने के बाद हाजिरी बनाई जाती है। शिक्षक सुबह 6:30 बजे हाजिरी बनाने के बाद विद्यालय से गायब हो जाते हैं और दोपहर 12:30 बजे हाजिरी बनाने के समय विद्यालय में वापस आ आते हैं।

    100 से ज्यादा शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

    विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब रहने वाले शिक्षकों की संख्या सौ से अधिक मानी जा रही है। प्रखंड में शिक्षा विभाग ने तीन अप्रैल को 70 एवं पांच अप्रैल को 35 शिक्षकों से विद्यालय में देर से आने एवं पठन पाठन में भाग नहीं लेने की वजह से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण मांगे जाने पर शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

    शिक्षा विभाग की कड़ाई के बाद विद्यालय में शिक्षकों की हाजिरी बढ़ी है, लेकिन शिक्षकों की उपस्थित नहीं बढ़ी है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईंचाव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिवाने, पतेशर, सोंगर, सुरहा आदि एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में शिक्षक हाजिरी तो लगा देते हैं विद्यालय में पढाई के लिए उपस्थित नहीं रहते हैं।

    इस संबंध में अभिभावक ईंचाव के विजय बिंद, पतेशर के सुजीत कुमार सिंह, दिवाने के दीपू कुमार, सौखरा के चंद्रिका राम ने कहा कि हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब हो जा रहे शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है।

    इस संबंध में बीईओ सत्येंद्र साहू ने कहा कि विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। देर से विद्यालय पहुंचने वाले एवं गायब रहने वाले प्रखंड के सौ शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने किया कमेटी का गठन

    Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी का एक्शन, दर्ज हुई FIR; सामने आई ये वजह