Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: चावल और फ्लोर मील को मिलेगा प्रोत्साहन, ब्याज मुक्त होगा कर्ज

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    भागलपुर जिले में किसानों को फसल बेचने के लिए बाजार मिलेगा। धान-गेहूं की अच्छी उपज के बावजूद उचित मूल्य नहीं मिलने से साहूकार कम दाम पर खरीदते हैं। चावल और फ्लोर मिल लगने से किसानों की आय बढ़ेगी। सरकार ने स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड बनाया है। 25 लाख से 200 करोड़ तक का ऋण मिलेगा जो 5 साल तक ब्याज मुक्त रहेगा। महिला उद्यमियों को सब्सिडी भी मिलेगी।

    Hero Image
    चावल और फ्लावर मील को मिलेगा प्रोत्साहन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले के किसानों के लिए फसल की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहां धान और गेहूं की उपज अधिक होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहूकार औने-पौने दामों पर अनाज खरीद रहे हैं। चावल और फ्लोर मील की स्थापना से स्थानीय किसानों से अनाज की खरीदारी की जाएगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

    राज्य सरकार ने इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की है और इसके लिए स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड का गठन किया गया है। सभी जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन के साथ बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

    अगस्त के पहले सप्ताह में जिलास्तर पर इस योजना को लागू करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि इस योजना के तहत 25 लाख रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

    चावल और फ्लोर मील के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की विशेषता यह है कि पांच वर्षों तक ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा। महिला उद्यमियों के लिए सब्सिडी का प्रावधान भी है।

    प्लांट लगाने के लिए प्रोजेक्ट डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिसके आधार पर बैंक से ऋण आवंटन की स्वीकृति दी जाएगी। इच्छुक उद्यमी यदि भूमि के मालिक हैं, तो वहां प्लांट स्थापित कर सकते हैं। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Startup India: स्टार्टअप लगाने वालों को सरकार दे रही एक करोड़, इस तरह करें आवेदन; जानें क्या है नियम