Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Startup India: स्टार्टअप लगाने वालों को सरकार दे रही एक करोड़, इस तरह करें आवेदन; जानें क्या है नियम

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 12:10 AM (IST)

    Startup India भागलपुर का जिला उद्योग केंद्र स्टार्टअप शुरू करने वालों को एक करोड़ रुपये तक की मदद करेगा। पीएमईजीपी योजना से एससी और एसटी वर्ग एक करोड़ की लागत से अपना उद्योग लगा सकेंगे। जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में मंगलवार से 26 जुलाई तक इसके लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    Startup India: भागलपुर का जिला उद्योग केंद्र स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों को एक करोड़ रुपये तक की मदद करेगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Startup India जिले में उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर जहां एक ओर स्टार्टअप योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ समाज के निचले वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी है। सरकार इस बार अनुसूचित जाति और जनजाति को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए पीएमईजीपी योजना से लाभ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायागंज स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में मंगलवार से 26 जुलाई तक शिविर आयोजित की जाएगा। जिला उद्योग महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि कार्यालय में आयोजित शिविर में पीएमईजीपी योजना का लाभ लेने के लिए एससी और एसटी वर्ग के ही लोग आवेदन कर सकेंगे।

    इसके लिए भागलपुर जिले में 63 लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि यह लक्ष्य आवेदन के अनुरूप बढ़ जाएगा। उद्योग केंद्र के अलावा प्रखंड स्तर पर भी महादलित बस्ती में जाकर शिविर लगाया जाएगा। इस योजना से 25 हजार से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

    अगर इस वर्ग के आवेदक अशिक्षित है और वह उद्योग लगाना चाहता है तो उसको योजना मद से आर्थिक सहयोग मिलेगा। पांच लाख रुपये सामग्री उत्पादन और तीन लाख रुपये सेवा क्षेत्र के कार्य के लिए मिलेगा। जो शिक्षित वर्ग हैं उसे 63 तरह के उद्योग के लिए एक करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

    शिविर में आवेदन के लिए लोग आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ आएंगे। आवेदक का आनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार पीएमईजीपी योजना के लिए सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए पोर्टल नहीं खुला है।

    स्टार्टअप शिविर के लिए किया जनसंपर्क

    एक उद्यमी के रूप में स्टार्टअप योजना को बढ़ावा देने को लेकर उद्योग विभाग जिले के पांच सौ युवाओं से आइडिया लेगा। युवाओं के आइडिया को एक मंच प्रदान करने के लिए जिलास्तर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम भागलपुर जिला के स्टार्टअप सेल और योर स्टोरी नामक संस्था के सहयोग होगा।

    इस कार्यक्रम का आयोजन 24 जुलाई को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को जिला उद्योग महाप्रबंधक ने कालेज में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीआर सिंह, बीएयू के डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह से आयोजन की तैयारी को लेकर डीआईसी जीएम ने बैठक की। वहीं मंगलवार को इंजीनियरिंग कालेज व ट्रिपल आईटी प्रबंधन के साथ बैठक होगी।