Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'जहां मुस्लिम साम्राज्य, वहीं जाकर बस जाएं ममता बनर्जी'; ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:12 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह घटना सुनियोजित थी। दुबे ने कहा किम मता बनर्जी को मंदिर जाना पसंद नहीं है लेकिन नमाज अदा करना पसंद है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो घटना हुई है वह सुनियोजित ढंग से की गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की कार्रवाई के बारे में भी बात की।

    Hero Image
    'जहां मुस्लिम साम्राज्य, वहीं जाकर बस जाएं ममता बनर्जी'; ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक (Murshidabad Violence) घटना पर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हिंदू पसंद नहीं है, इसलिए ममता बनर्जी को भारत छोड़कर दूसरे जगह जाकर बस जाना चाहिए, जहां पर मुस्लिमों का साम्राज्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को मंदिर जाना पसंद नहीं है, लेकिन नमाज अदा करना पसंद है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो घटना हुई है, वह सुनियोजित ढंग से की गई है। घटना बहुत ही शर्मनाक है। अगर भारत में ही हिंदू सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे।

    'हिंदू है तो उसको मारो...'

    उन्होंने दावा किया कि वहां पर जो हमला हुआ है, उसमें यह नहीं देखा गया है कि सामने वाला कौन है, सिर्फ यह देखा गया है कि हिंदू है तो उसको मारो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वहां पर बीएसएफ भेज कर कार्रवाई कर रही है। अभी शांति का माहौल है। जैसे-जैसे जरूरत होगी सरकार उस अनुरूप और कार्रवाई करेगी।

    सोमवार को भागलपुर में नागरिक अभिनंदन के बाद प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मंदार कोल ब्लाक की तस्वीर बदलेगी। 2026 में खनन के लिए खरीदार मिल जाएंगे।

    टेंडर को लेकर कुछ तकनीकी मामले में हर बार पेंच फंस जा रहा है, इन्हें दूर करने का काम किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा सके। 2026 इसके लिए अहम होगा।

    बता दें कि 2012 में कहलगांव के माधोरामपुर में धनबाद के सीएमपीडीआई ने कोयले के भंडार की पुष्टि की थी। यहां पर 261 एकड़ जमीन में 350 फीट नीचे कोयले का विशाल भंडार बताया गया है। यहां पर जी3 से जी 14 ग्रेड तक के कोयला मौजूद हैं।

    सीएमपीडीआई के मुताबिक, यहां पर 144.622 मिलियन टन कोयले का अनुमानित भंडार है। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा कि एनडीए का सीएम चेहरा नीतीश कुमार हैं। एनडीए उन्हीं की अगुवाई में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग को विधानसभा में चाहिए 40 सीटें, जन सुराज से गठबंधन का भी विकल्प खुला!

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दे दी साफ चेतावनी, अब ये है जसुपा के सूत्रधार का अगला प्लान