Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जान झोंक रही कांग्रेस, चुनावी घोषणा में कई योजनाओं को लागू करने का जिक्र

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:41 PM (IST)

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी 17 अगस्त को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे जिसके 22-23 अगस्त को भागलपुर पहुंचने की संभावना है। विधायक अजीत शर्मा ने जनकल्याणकारी योजनाओं का एजेंडा जारी किया जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह और हर परिवार को 28 लाख रुपये की सहायता शामिल है।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आठ सूत्री एजेंडा को किया जारी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने कमर कस ली है। इसे लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त को सासाराम से अपनी वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। भागलपुर में उनकी यात्रा का संभावित 22 व 23 अगस्त को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी तैयारी में कांग्रेसी अभी से जुट गए है। इससे पूर्व कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा भी जारी कर दिया। मंगलवार को विधायक अजीत शर्मा ने आठ जनकल्याणकारी योजना का एजेंडा जारी किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहारवासियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।

    विधायक ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ वोट चोरी का विरोध करना है बल्कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने भी रखना है।

    घर-घर अधिकार के तहत कमाई, दवाई, पढ़ाई व सामाजिक न्याय मिलेगा। राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। हर परिवार को 28 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

    हर गरीब परिवार को उद्योग के लिए दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। पेंशन योजना को वर्तमान सरकार ने 1100 रुपये किया है , लेकिन हमारी सरकार बनीं तो 2500 रुपये देगी। 25 लाख रुपये तक का सरकारी व निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

    गरीब परिवारों को तीन से पांच डिसमिल जमीन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और छात्रों को टैबलेट और कंप्यूटर भी दिया जाएगा। इस दौरान कर्नाटक और तेलंगाना में माई बहिन मान योजना की सफलता के बाद अब इसे बिहार में लागू किया जाएगा।

    राहुल गांधी की पदयात्रा 17 अगस्त से शुरू हो कर 22 अगस्त को भागलपुर में खत्म होगी। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को भारत छोड़ो आंदोलन की तरह बताया। बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा किए गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष लगातार हमलावर है।

    इसी को लेकर अजीत शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि आमजन का मामला है। वोट कैसे गायब हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आवाज बुलंद कर रही है तो चुनाव आयोग सतर्क है।

    राहुल गांधी भागलपुर आएंगे और वास्तविक वोटर को रखने की मांग करेंगे। क्योंकि बिहार के 30 प्रतिशत लोग अन्य राज्यों में रहते हैं।

    यह मतदाता सूची से बाहर हो रहे हैं। इसे लेकर राहुल गांधी आवाज बुलंद कर रहे हैं। कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक अजीत भारती व ज्योतिष ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 को पहुंचेंगे नवादा, शहर में निकालेंगे 'वोट चोरी' के मुद्दे पर पदयात्रा