कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 को पहुंचेंगे नवादा, शहर में निकालेंगे 'वोट चोरी' के मुद्दे पर पदयात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 अगस्त को नवादा में पदयात्रा करेंगे। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवादा के काशीचक में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई है। राहुल गांधी की संवाद यात्रा 17 अगस्त से रोहतास से शुरू होगी। नवादा में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नवादा। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी लंबे समय से वोट चोरी के मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं। चुनाव आयोग से लेकर विपक्षी दलों तक सभी को जागरूक कर रहे हैं। आम जनता को भी संवाद और वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जो सच साबित हो रहा है।
यह बात मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण में भी यह मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि नवादा के काशीचक में एक ही मकान नंबर पर 135 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में होने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पति-पत्नी दोनों जीवित हैं, पति का नाम मतदाता सूची में है और पत्नी का नाम हटा दिया गया है।
ऐसा मामला भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से बिहार के रोहतास से संवाद यात्रा शुरू करेंगे, और गयाजी जिले के रास्ते 19 अगस्त को नवादा पहुंचेंगे।
इसी क्रम में वे हिसुआ में संवाद करेंगे। इसके बाद नवादा पहुंचकर सद्भावना चौक से पूरे शहर में पदयात्रा निकालेंगे। इसमें महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे।
राहुल गांधी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। नवादा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्हें नवादा जिले में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी की जानकारी भी दी जाएगी।
इससे पहले कार्यकर्ताओं को लैपटॉप पर वोट चोरी पर बना एक वीडियो क्लिप दिखाया गया। जिसमें राहुल गांधी वोट चोरी कैसे हो रही है, इसकी जानकारी देते नजर आए।
मौके पर बंगाली पासवान, एजाज अली मुन्न, मनीष कुमार, जागेश्वर पासवान, प्रो. कृष्ण कुमार प्रभाकर समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।