Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में बड़ा हादसा, पानी भरे गड्ढे में पलटी मैजिक गाड़ी; 5 लोगों की मौके पर मौत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    भागलपुर के शाहकुंड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कसबा खेरही गांव से गंगा स्नान के लिए जा रही एक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में संतोष मनोज मुन्ना अंकुश और विक्रम शामिल हैं जिनकी उम्र 24-25 वर्ष थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव के पास विलाप करते स्वजन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, शाहकुंड। प्रखंड के शाहकुंड बजार स्थित कसबा खेरही गांव से अजगैबीनाथ धाम गंगा स्नान करने जा रहे मैजिक गाड़ी शाहकुंड अजगैबीनाथ धाम मुख्य मार्ग के महतो स्थान से सौ मीटर आगे एक गहरे पानी के गड्ढे में पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक में पुरानी खेरही गांव के संतोष कुमार, मनोज कुमार, कसबा खेरही गांव के मुन्ना कुमार, अंकुश कुमार एवं विक्रम कुमार शामिल है।

    सभी को घायल समझते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज भेजा जाएगा।

    गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी लोग

    इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मैजिक गाड़ी से कसबा खेरही गांव से सभी लोग अजगैबीनाथ धाम गंगा स्नान करके अमरपुर के जैठोरनाथ पूजा करने के लिए जा रहे थे।

    तभी रात्रि करीब 12 बजे महतो स्थान के समीप को अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरी। जिसमें अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सभी 24 से 25 वर्ष के युवा है। एवं एक 14 वर्ष का अंकुश कुमार है।

    थाना अध्यक्ष ने बजाया की जेसीबी से मैजिक गाड़ी को निकाला जा रहा है। वहीं, इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हो गए हैं। इधर इस घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

    भागलपुर में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

    मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में 05 कावंड़ियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।

    मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    यह भी पढ़ें- सिवान में दीवार गिरने से मची चीख-पुकार, बेटी और पिता की मौत