Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में दीवार गिरने से मची चीख-पुकार, बेटी और पिता की मौत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    रविवार की शाम दीवार गिरने से बाप बेटी की मौत हो गई है। सदर अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरिया के मलिक टोला के स्वर्गीय बशीर मियां के 50 वर्षीय पुत्र जहरुद्दीन मियां जबकि जहरुद्दीन मियां के 7 वर्षीय पुत्री सानिया खातून का भी मौत हो गया है।

    Hero Image
    दीवाल गिरने से बेटी और पिता का मौत

    संवाद सूत्र बडहरीया,(सिवान)। थाना क्षेत्र के कैलगड़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव में रविवार की शाम दीवार गिरने से बाप बेटी की मौत हो गई है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पिता के डॉक्टर से दिखाने हेतु सदर अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरिया के मलिक टोला के स्वर्गीय बशीर मियां के 50 वर्षीय पुत्र जहरुद्दीन मियां जबकि जहरुद्दीन मियां के 7 वर्षीय पुत्री सानिया खातून का भी मौत हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दीवार गिरने से दो बकरी और तीन मुर्गी की भी मौत की सूचना है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बड़हरिया पुलिस पहुंचकर घटना की जायजा लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है। मौत के बाद पत्नी अजमेरी खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के अनुसार मृतक के दो लड़की एक लड़का है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक की स्थिति बहुत दयनीय है।

    वहीं दूसरी घटना सोमवार की करीब 10:00 बजे सिवान ज्ञानी मोड मुख्य मार्ग पर सुहावन हता लकड़ी महदेवा मुख्य मार्ग आजाद मोड़ पर एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक रोहरा निवासी डॉ आमिर के 17 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार के स्पॉट पर ही मौत हो गया है, आपको बता दे की हर्षित कुमार प्रतिदिन की भांति सिवान माहवीरी विद्यालय में पढ़ने जा रहा था, जैसे ही सुहावनाता लकड़ी महदेवा मुख्य मार्ग आजाद मोड़ पर पहुंचा तब तक तेज गति से ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।

    मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है इधर घटना के बाद मालिक टोला और रोहड़ा गांव में कोहराम मचा है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी जय राम राम अली अख्तर मोहम्मद महफूज मोहम्मद रमजान राजेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह शहीद दर्जनों लोग मृतक को चार लाख मुआवजा राशि सरकार से देने की मांग की है।