Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीसराय नगर परिषद : सुधा कुमारी बनीं सभापति, अरविंद पासवान को मामूली मतों के अंतर से किया पराजित

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 08:18 PM (IST)

    लखीसराय नगर परिषद नगर परिषद लखीसराय के सभापति का चुनाव संपन्न हो गया। एडीएम संजीव कुमार की देखरेख में चुनाव में वार्ड संख्या एक की वार्ड पार्षद सुधा कुमारी ने पदच्युत सभापति अरविंद पासवान को पांच मतों से पराजित कर दिया।

    Hero Image
    लखीसराय नगर परिषद :सुधा कुमारी बनी सभापति।

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। नगर भवन में शुक्रवार को नगर परिषद लखीसराय के सभापति पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद एडीएम संजीव कुमार की देखरेख में हुए चुनाव में वार्ड संख्या एक की वार्ड पार्षद सुधा कुमारी ने पदच्युत सभापति अरविंद पासवान को पांच मतों से पराजित कर दिया। 33 वार्ड पार्षद वाले लखीसराय नगर परिषद के सभापति पद के लिए सुधा कुमारी को 19 एवं अरविंद पासवान को 14 मत मिला। मतों की गिनती के बाद चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद एडीएमने नव निर्वाचित सभापति सुधा कुमारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद नव निर्वाचित सभापति अपने समर्थक वार्ड पार्षदों के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सभापति की कुर्सी पर विराजमान हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित समय के भीतर एक-एक कर सभी 33 वार्ड पार्षद नगर भवन में प्रवेश कर गए। 11:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी वार्ड पार्षदों ने उपस्थिति दर्ज की। 12:30 बजे से 12:45 बजे तक अरविंद पासवान एवं सुधा कुमारी ने सभापति पद के लिए नामांकन कराया। एक बजे तक नामांकन वापस नहीं लिया गया। इसके बाद एक-एक कर वार्ड पार्षदों ने वोट डाला। इसके बाद वोटों की गिनती की गई जिसमें सुधा कुमारी की जीत की घोषणा कर दी गई। जीत की सूचना नगर भवन से बाहर निकलते ही सुधा देवी के समर्थकों में खुशियां एवं अरविंद पासवान के समर्थकों में मायूसी छा गई। इसके बाद अरविंद पासवान समर्थक वार्ड पार्षद एक-एक करके नगर भवन से निकलकर चलते बने।

    सभापति पद के चुनाव से नप ईओ रहे अलग

    नगर परिषद लखीसराय के सभापति पद के चुनाव के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी नगर भवन के बाहर रहे। सभापति पद का निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार नगर परिषद के सभापति पद के चुनाव से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग रहना था। इसी को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा गया। सभापति पद का चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद एडीएम संजीव कुमार ने नगर परिषद में कार्य करने वाले निजी डाटा आपरेटर विकास कुमार का सहयोग लिया। सभापति पद की चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नगर भवन के सभागार में नहीं रहकर नगर भवन परिसर में मौजूद रहे।