Kharmas Date 2024-2025: कब से शुरू हो रहा खरमास, नए साल में किस-किस दिन है शादी का मुहूर्त; जानें सबकुछ
इस साल (2024) खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और अगले साल (2025) 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास में पूजा-पाठ भजन-कीर्तन और भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है। मिथिला पंचाग के अनुसार जनवरी में 10 दिन फरवरी में 14 दिन मार्च में 5 दिन अप्रैल में 09 दिन मई में 15 दिन जून में 5 दिन है।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। 16 दिसंबर से खरमास (Kharmas Kab Se Hai 2024) शुरू हो रहा है। खरमास पर एक महीने के लिए शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। राम जानकी मंदिर सूजागंज के पंडित कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया कि खरमास इस बार 16 दिसंबर सोमवार प्रतिपदा 1.12 दिन, आद्रा 2.43 रात धनु की संक्रांति सूर्य मूल नक्षत्र प्रात: 7:35 बजे से शुरू हो रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि 14 जनवरी मंगलवार प्रतिपदा 3.19 रात्रि पुनर्वस नक्षत्र 10.27 दिन में मकर संक्रांति खिचड़ी सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। सूर्य मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही खरमास समाप्त होगी और शिशिर ऋतु आरंभ हो जाएगा। खरमास में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है।
2025 में 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त
साल के शुरुआत में 2025 में 14 जनवरी को खरमास समाप्त होगा। तिलका मांझी महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि 16 जनवरी से विवाह सहित अन्य सभी तरह के मंगल कार्य शुरू होंगे। मिथिला पंचाग के अनुसार जनवरी में 10 दिन फरवरी में 14 दिन, मार्च में 5 दिन, अप्रैल में 09 दिन, मई में 15 दिन, जून में 5 दिन है।
इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह के मुहूर्त नहीं है। चार माह के लिए भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं। नवंबर 13 दिन और दिसंबर 2025 में मात्र तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। नये साल 2025 में 74 दिन शहनाई बजेगी।
जनेऊ का शुभ मुहूर्त:
जनेऊ का शुभ मुहूर्त फरवरी 2025 से आरंभ हो रहा है। फरवरी 03, 7 फरवरी, मार्च, 9, 10 मार्च, अप्रैल, 7, 8, मई में 2, 7, 8, 29, जून में 5 एवं 6 को शुभ मुहूर्त है।
मुंडन का शुभ मुहूर्त:
मुंडन का शुभ मुहूर्त 31 जनवरी है। फरवरी में 3, 7, 10, 17 और मार्च में 6, 10 है। अप्रैल में 17, 30, मई में 8, 9, 28, जून में 5, 6, 26, 27, जुलाई में 2 और 4 शुभ मुहूर्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।