Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 3rd Somwar 2025: सावन की तीसरी सोमवारी पर 2 लाख कांवरिया निकले बाबाधाम... हर तरफ बोलबम की गूंज

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:47 PM (IST)

    Third Sawan Somwar 2025 अजगैवीनाथ धाम में सावन शुक्ल पक्ष तृतीया तीसरी सोमवारी को सुबह से ही बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश बंगाल असम ओडिशा और नेपाल के कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दो लाख से अधिक कांवरिया सोमवार को अजगैवीनाथ धाम में गंगाजल भरकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए।

    Hero Image
    Kanwar Yatra 2025: सावन की तीसरी सोमवारी पर दो लाख कांवरिया अजगैवीनाथ धाम में जलभरकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए।

    संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Kanwar Yatra सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, यानी तीसरी सोमवारी को सुबह से ही अजगैवीनाथ धाम में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, असम, ओडिशा और नेपाल सहित विभिन्न राज्यों के कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दो लाख से अधिक कांवरिया सोमवार को अजगैवीनाथ धाम में जलभरकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों कांवरियों ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा अजगैवीनाथ के मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर भी जलाभिषेक किया। इसके बाद जल संकल्प लेकर जल को कांवर में बांधकर "बोल बम" के जयकारों के साथ बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश में देश-विदेश से आए कांवरिया कांधे पर कांवर लिए "बोल बम" और "हर हर महादेव" के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।

    बाबा बटेश पर जलार्पण के लिए उमड़ी भीड़

    सावन माह के तीसरे सोमवारी को बटेश्वर स्थान में उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने और बाबा बटेश पर जलार्पण के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 70 हजार शिवभक्तों ने बाबा बटेश एवं मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की। सुबह से लेकर शाम तक जलार्पण के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही।

    यहां से हजारों शिवभक्त गंगा जल भरकर अपने-अपने गांवों में स्थित शिवालयों में जलार्पण के लिए रवाना हुए। दिनभर बटेश्वर स्थान बाबा बटेश के जयकारों से गूंजता रहा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए थे। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा आयोजित सावन माह तक चलने वाले बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव में अखंड संकीर्तन, रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

    शिव भक्तों के लिए ठंडा जल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी। संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान और अनुराधा खेतान ने बाबा बटेश का रुद्राभिषेक पूजन एवं भव्य श्रृंगार पूजन किया। शाम को गंगा महाआरती का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए। कहलगांव में भी करीब बीस हजार शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर बाबा जागेश्वरनाथ महादेव पर जलार्पण किया।

    बज्रलेश्वरनाथ धाम में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

    पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी पर मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में अलसुबह से ही डाकबमों और सामान्य शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा था। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय और कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि इस दिन लगभग 45 हजार डाकबम समेत डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोले का जलार्पण किया।

    मंदिर और मेला क्षेत्र की व्यवस्था में पूरे गांव के लोग, विशेषकर नवयुवक, सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार और दारोगा अजीत कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर और गर्भगृह सीसीटीवी से लैस हैं। महिला और पुरुष पुलिस बलों के साथ-साथ कमेटी के स्वयंसेवक भी तैनात हैं। "मिनी देवघर" के नाम से विख्यात यह धाम सोमवार की सुबह से ही सुहावने मौसम में बोलबम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा।