Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले मचा घमासान, JDU सांसद ने अपने ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज कराया FIR

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:11 AM (IST)

    जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। सांसद ने विधायक पर सार्वजनिक रूप से झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है जिसमें एक महिला संबंधी आरोप भी शामिल है। सांसद ने कहा कि विधायक ने मीडिया में बयान वायरल कराकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया।

    Hero Image
    जदयू विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज हुआ केस। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने अपने ही पार्टी के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ घोघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    मानहानि, चरित्रहनन और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सांसद ने बताया कि कि 10 अगस्त व 12 अगस्त को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल द्वारा सार्वजनिक रूप से सैकड़ों जनता एवं मीडिया के सामने मेरे ऊपर गंभीर और झूठा आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विधायक ने मुझको  लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया  और जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भद्दा आरोप लगाया गया है, वह महिला मेरे परिवार की सदस्य (भांजी) है।

    बिना किसी प्रमाण के लगाया आरोप

    वह वर्तमान में जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव है। यह आरोप सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी प्रमाण के मेरे ऊपर लगाया गया है, जो पूर्णतः असत्य, निराधार और अपमानजनक है।

    जिसका उद्देश्य मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और मुझे मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से हानि पहुंचाना है।

    इस बयान के कारण मेरी छवि समाज, रिश्तेदारों और परिचितों में खराब हो रही है, जिससे मुझे अत्यंत मानसिक पीड़ा हुई है। विगत वर्षों में भी कई बार उन्होंने मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    उन्होंने कहा कि साथ ही मीडिया में दिए बयान को वायरल कराकर मेरे एवं मेरी भांजी की छवि को भी खराब करने का प्रयास किया है।

    यह भी पढ़ें- 

    बिहार में अब MLC का 'वोट घोटाला'? तेजस्वी यादव ने सांसद पत्नी के बाद उनके पति के दो-दो EPIC ID दिखाए