Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish के फेमस विधायक का एक और कारनामा, मंत्री देते रहे भाषण और JDU MLA लेते रहे खर्राटे; VIDEO

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 02:20 PM (IST)

    JDU MLA Gopal Mandal Viral Video भागलपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फेमस विधायक मंडल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक समारोह के दौरान मंडल मंचासीन हैं। परंतु वह अपनी कुर्सी पर बैठकर ही सोते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कार्यक्र में मंच पर ही सो गए JDU MLA गोपाल मंडल।

    जागरण टीम, भागलपुर। Gopal Mandal: भागलपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता है। इसी क्रम में गोपाल मंडल का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे-बैठे ही खर्राटे लेते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल मंडल जो भी करते हैं, वह चर्चा का विषय बन जाता है। ताजा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के 15वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे-बैठे ही सो रहे हैं।

    क्या है पूरा घटनाक्रम

    दरअसल, सोमवार को बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर भागलपुर का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ था। इसमें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधायक, जनप्रतिनिधि और नवाचारी किसान शामिल हुए थे।

    कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के बगल में बैठे विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर सिर रखकर गहरी नींद लेते हुए नजर आए। गोपाल मंडल इतनी गहरी नींद में थे कि मानो कई दिनों से सो नहीं सके हों।

    मंत्रीजी ने की मंडल को जगाने की कोशिश

    कार्यक्रम में मौजूद मंत्री श्रवण कुमार की नजर गोपाल मंडल पर गई तो उन्होंने गोपाल मंडल को जगाने की कोशिश भी की। मंच पर मौजूद पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने भी उन्हें उठाने की कोशिश की। परंतु, जगाने पर गोपाल मंडल उठते और फिर सो जाते थे।

    मंच से बिहार विधान परिषद के सदस्य एनके यादव भाषण दे रहे थे, तब भी गोपाल मंडल सोते नजर आए। इसके बाद फिर जब मंत्री श्रवण कुमार भाषण दे रहे थे, उस वक्त तक जेडीयू विधायक गहरी नींद में सोते रहे।

    उन्हें कई बार उनके अगल-बगल में बैठे मंचसीन लोगों ने नींद से जगाने की कोशिश की। परंतु जब उनकी नींद नहीं खुली तो सभी ने हार मान ली। कार्यक्रम के दौरान गोपाल मंडल चैन की नींद लेते रहे।

    अक्सर चर्चा में रहते हैं मंडल, मंत्री ने फटकार भी लगाई

    भागलपुर संसदीय क्षेत्र में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

    किसी भी मुद्दे पर बेबाक अंदाज में अपनी बात को रखने वाले गोपाल मंडल का सरकारी कार्यक्रम में खर्राटे लेना भी चर्चा का विषय बन गया है।

    इससे पहले पौधरोपण से कार्यक्रम आरंभ हुआ, जहां गोपाल मंडल विधायक मंत्री से पहले पौधरोपण के लिए एग्रेसिव अंदाज में दिखे।

    यहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मौके पर ही उन्हें फटकार लगाई और कहा कि आप यहां आगे किस प्रकार आ गए। गोपाल मंडल विधायक के कारनामे की चर्चा आज हर जगह हो रही है।

    आहर, पाइन का होगा जीर्णोद्धार, तालाबों को करेंगे पुनर्जीवित : मंत्री

    इस कार्यक्रम के दौरान सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश के किसानों की वर्षा पर निर्भरता कम करने के लिए आहर, पाइन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

    सूख चुके तालाबों को भी पुनर्जीवित करने की योजना है। इससे हमारे अन्नादाताओं के यहां खुशहाली लौटेगी। प्रदेश की भी समृद्धि बढ़ेगी।

    वे सोमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के 15वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    उन्हें यहां बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। मंत्री ने कहा कि बीएयू के शोध, शिक्षा और प्रसार गतिविधियों से आज पूरा राज्य लाभान्वित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'PM Modi का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज

    दबंगई पर उतरा JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा, सीधे थानाध्यक्ष को दे डाली धमकी; ये है पूरा मामला