बिहार में कितनी सीटें जीतेगा NDA? गोपाल मंडल ने कर दी भविष्यवाणी; PM Modi का लिया नाम
Bihar Politics भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ वैसा ही बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा 40 सीटों पर जीत का दावा ठोक रही है लेकिन एनडीए को सिर्फ 32 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम होना बताया है।

एएनआई, भागलपुर। भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ वैसा ही बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा 40 सीटों पर जीत का दावा ठोक रही है, लेकिन एनडीए को सिर्फ 32 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम होना बताया है।
भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन देशभर में चार सौ से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। वहीं, बिहार में चालीस की चालीस सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। हालांकि, नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने ही भाजपा के दावे की हवा निकाल दी और दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एनडीए बिहार में सिर्फ 32 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाएगी।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने क्या कुछ कहा
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम सत्य बोलते हैं... झूठ तो बोलते नहीं। बिहार में एनडीए गठबंधन 32 सीटें लाएगा। 40 का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यदि देश के लिए अच्छा काम किए होंगे तो राज्य में एनडीए गठबंधन 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा अगर नहीं किए होंगे तो नहीं मिलेगा। गोपाल मंडल ने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव घटा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।