Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KK Pathak New Order: केके पाठक के नए आदेश से चढ़ गया बिहार का पारा, सैकड़ों शिक्षकों की कटी Salary

    Updated: Wed, 08 May 2024 07:06 PM (IST)

    Bihar Teacher Salary शिक्षा विभाग ने 509 गायब ​शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया है। राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं से 509 शिक्षक गायब पाए गए हैं। गायब शिक्षकों में सर्वाधिक 32 शिक्षक नालंदा जिले के हैं। जबकि दूसरे स्थान पर बेगूसराय है जहां के 27 शिक्षक गायब पाए गए हैं।

    Hero Image
    केके पाठक के नए आदेश से चढ़ गया बिहार का पारा, सैकड़ों शिक्षकों की कटी सैलरी

    राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं से 509 शिक्षक गायब पाए गए हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को वेतन काटने और अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायब शिक्षकों में सर्वाधिक 32 शिक्षक नालंदा जिले के हैं। जबकि दूसरे स्थान पर बेगूसराय है, जहां के 27 शिक्षक गायब पाए गए हैं।

    जहानाबाद के 20 और मुजफ्फरपुर के 23 शिक्षकों का कटेगा वेतन

    शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अरवल के 2, बांका के 13, भागलपुर के 18, बक्सर के 7, चंपारण के 18, गोपालगंज के 121, जहानाबाद के 20, किशनगंज के 2, कटिहार के 5, मधुबनी के 9, दरभंगा के 20, मुजफ्फरपुर के 23 गायब शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

    इसी तरह अररिया के 10, औरंगाबाद के 13, बेगूसराय के 27, भोजपुर के सात, सीतामढ़ी के 19, गया के 14, चार, जमुई के 9, खगड़िया के 5, , कैमूर के 23, लखीसराय के 2, मुंगेर के 5, मधेपुरा के 14 शिक्षकों का वेतन काटने को कहा गया है।

    लिस्ट में नवादा के 24, पटना के 15, पूर्णिया के 23, रोहतास के 16, सहरसा के 5, समस्तीपुर के 11, शेखपुरा के सात, सारण के 24, सुपौल के 13, सीवान के 23, वैशाली के 20 एवं पश्चिमी चंपारण के 23 शिक्षक भी हैं।

    बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली विशेष कक्षाओं छात्र-छात्राओं की दो घंटे पढ़ाई हो रही है। ये कक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे तक चलायी जा रही हैं।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: पहले सैलरी पर चली केके पाठक की कैंची, फिर टूटी डीईओ साहब की नींद!

    ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अब विश्वविद्यालयों के लिए उठाया बड़ा कदम, हर गतिविधि पर नजर रखेगा Samarth Portal