Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : जमालपुर-भागलपुर DMU ट्रेन में भीड़ में तीन वृद्ध हुए बेहोश, एक की इलाज के दौरान चली गई जान

    By Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 10:36 PM (IST)

    जमालपुर-साहेबगंज जा रही डीएमयू (ट्रेन संख्या-03406) में रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ थी। इस दौरान भीड़ में दबने से तीन वृद्ध बेहोश हो गए। आनन-फानन में तीनों को सुल्तानगंज स्टेशन लाया गया। रेल पुलिस इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए। हालांकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दो अन्य (सीताराम मंडल और जगदीश मंडल) की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद घर भेज दिया गया।

    Hero Image
    जमालपुर-भागलपुर DMU ट्रेन में भीड़ में तीन वृद्ध हुए बेहोश, एक की इलाज के दौरान चली गई जान

    संवाद सूत्र, सुल्तानगंज। जमालपुर से साहिबगंज जा रही डीएमयू (ट्रेन संख्या-03406) में रविवार को यात्रियों की भीड़ में दबकर तीन वृद्ध बेहोश हो गए। आपात स्थिति में तीनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर उतारा गया।

    रेल पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। उपचार के बाद दो अन्य (सीताराम मंडल और जगदीश मंडल) की हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना अंतर्गत छोटी फटोरिया निवासी महेंद्र मंडल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के बीच दबने से तीनों हुए बेहोश 

    मृतक के भाई सीताराम मंडल ने बताया कि शनिवार को वे अपने भाई महेंद्र मंडल और जगदीश मंडल के साथ त्रृषिकुंड स्नान करने गए थे। रविवार को स्नान कर डीएमयू से भागलपुर लौट रहे थे। ट्रेन में काफी भीड़ थी। यात्रियों के बीच दब जाने से तीन वृद्ध बेहोश हो गए।

    यह भी पढ़ें: Bihar Sipahi Bharti:जमुई में परीक्षा के दौरान जब पुलिस ने नकल रोकने के लिए खोला लॉज का दरवाजा तो देख हो गई दंग

    उन्होंने कहा कि आनन-फानन सुल्तानगंज स्टेशन पर उतार उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, जहां महेंद्र मंडल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन सुल्तानगंज पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए।

    हृदय गति रुकने से मौत- स्टेशन अधीक्षक

    इधर, स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि डीएमयू ट्रेन से उतरने के क्रम में एक वृद्ध बेहोश हो गए थे। आरपीएफ की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में ईशान किशन खेलेंगे या नहीं? आंकड़े कह रहे दमदार प्रदर्शन की कहानी