Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में ईशान किशन का खेलना क्यों है जरूरी, आंकड़े दे रहे गवाही

    By Shashank ShekharEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 08:55 PM (IST)

    World Cup 2023। वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले रोहित एंड कंपनी को दो वार्म अप मैच खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग 11 पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। ऐसे में टीम में किसे जगह दें इस पर सस्पेंस बरकरार है।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप में ईशान किशन खेलेंगे या नहीं? आंकड़े कह रहे दमदार प्रदर्शन की कहानी

    जागरण डिजिटल डेस्क, पटना। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम का हालिया फॉर्म शानदार रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर, युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से टीम में दावेदारी पेश की है।

    बिहार का उभरता युवा बल्लेबाज व विकेटकीपर ईशान किशन भी दमदार प्रदर्शन वाली इस युवा ब्रिगेड में शामिल है। इसी की बदौलत उन्होंने विश्वकप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।

    क्या प्लेइंग 11 में शामिल होंगे ईशान?

    स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का वर्ल्ड कप में चयन तो हो गया है, लेकिन सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। वर्ल्ड कप के सभी मैचों में उन्हें जगह मिल पाएगी या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है।

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर के धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें बड़ी चुनौती दी है। बता दें कि हाल ही में तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

    इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें श्रेयस अय्यर ने आक्रामक शतक जड़कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

    आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं ईशान

    खैर जो भी हो... बिहार के लाल ईशान किशन भी किसी से कम नहीं हैं। उनसे जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

    ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं, एक दोहरा शतक लगा चुके हैं। हालात के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं।

    वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित होंगे ईशान!

    एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ ईशान के प्रदर्शन ने सबको चौंकाया था। एक समय भारतीय टीम 66 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।

    ऐसे में ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ पार्टनरशिप कर भारत की डूबती नैया को पार ही नहीं लगाया, बल्कि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंदों पर 82 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: स्‍टार क्रिकेटर ईशान किशन किस हसीना के प्‍यार में क्‍लीन बोल्‍ड? सोशल मीडिया सनसनी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्‍ट

    ईशान के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 25 मैच खेले हैं। इन 25 मैचों में 44.3 की एवरेज से 886 रन बनाए हैं। ईशान का स्ट्राइक रेट 102.42 है।

    वनडे में ईशान ने 7 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं। इनका 50 ओवर के गेम में सर्वाधिक स्कोर 210 रन है। यही वजह है कि ईशान को खेलने का मौका मिला तो वह एक बार फिर अपना ऐसा ही कमाल दिखा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: बिहार के स्टार ईशान किशन ने भारत को बनाया एशिया कप का चैंपियन, फाइनल में किया धमाका