पटना में नोटबंदी के बाद बड़ी बरामदगी, हवाला के पांच लाख रुपये जब्त
पटना में नोटबंदी के बाद वैध रुपयों की बड़ी बरामदगी हुई है। रेल पुलिस के सहयोग से आयकर विभाग ने हवाला कारोबार के लिए ले जाए जा रहे पांच लाख रुपये जब्त किए हैं।
पटना [जेएनएन]। पटना जंक्शन पर यात्रियों की जांच के दौरान हवाला के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। जीआरपी ने जंक्शन पर मुजफ्फरपुर के युवक को पांच लाख रुपये के नोट के साथ पकड़ा। वह रुपये भागलपुर से लेकर दिल्ली में किसी को देने के लिए चला था कि पकड़ा गया। जब वह इन रुपयों का स्रोत नहीं बता सका, तब जीआरपी ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन पर जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में अनिल कुमार नरसरिया नामक ऐ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से एक लाख रुपये के दो हजार के नए नोट मिले। बरामद शेष चार लाख रुपये सौ-सौ के नोट थे। वह इस राशि का स्रोत नहीं बता सका। जीआरपी ने तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दी।
महिला को डायन बता सिर मुंडा, पीटते हुए घुमाया ...और निकाला गांव से बाहर
आयकर विभाग ने नरसरिया से पांच लाख रुपये बरामद कर लिए। आयकर विभाग को आशंका है कि अनिल कुमार नरसरिया हवाला के कारोबार से जुड़ा है। विभाग अब नरसरिया का हवाला कनेक्शन खंगाल रही है।
नई मुसीबत में शहाबुद्दीन, एसिड बाथ मर्डर के गवाह हत्याकांड में आरोप तय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।