Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC : भागलपुर के रास्ते चलने वाली सियालदह-वाराणासी एक्सप्रेस ट्रेन तीन साल से बंद, हंसडीहा होकर मेमू चलेगी

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 03:24 PM (IST)

    भागलपुर के रास्ते चलने वाली सियालदह-वाराणासी एक्सप्रेस (अपर इंडिया एक्सप्रेस) तीन साल पहले से ही बंद है। इससे यहां के कारोबारियों को सियालदह के बाजार से जुड़ने से परेशानी होती थी। अब हंसडीहा होकर मेमू चलेगी। यात्री को अब राहत मिलेगी।

    Hero Image
    IRCTC : भागलपुर रेलवे जंक्‍शन पर यात्रियों की भीड़।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के रास्ते चलने वाली सियालदह-वाराणासी एक्सप्रेस (अपर इंडिया एक्सप्रेस) तीन साल पहले स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। भागलपुर का कारोबार सियालदह के बाजार से भी जुड़ा है। ऐसे में भागलपुर से सियालदह जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि हंसडीहा होकर गोड्डा-सियालदह मेमू स्पेशल ट्रेन काफी हदतक राहत पहुंचाएगी।सियालदह-रामपुरहाट मेमू स्पेशल ट्रेन के रूट को विस्तारित कर गोड्डा से चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी है। सियालदह-गोड्डा-सियालदह मेमू स्पेशन ट्रेन 12 नवंबर से चलेगी। यह ट्रेन गोड्डा से सुबह 8:35 बजे खुलेगी और 9:28 बजे हंसडीह पहुंचेगी। दो मिनट बाद 9:30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का पोड़ैयाहाट, दुमका आदि स्टेशनों पर व्यवसायिक ठहराव दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म की बजाय बाहर रुकी हावड़ा एक्सप्रेस, हंगामा

    संसू, अकबरनगर। अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म-01 पर जमालपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को प्लेटफार्म की बजाय बाहर जाकर आगे रुकी। इसके कारण दर्जन भर यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म पर गिरकर जख्मी हो गई जबकि हावड़ा जा रही एक महिला नाजनी खातून अपने सात वर्षीय बच्चा मु. रिजवान को ट्रेन पर चढ़ाकर खुद स्टेशन पर रह गई। इसके बाद बचे यात्रियों ने करीब पौने घंटे स्टेशन पर हंगामा किया।

    हावड़ा जा रहे यात्री वाहिदा खातून, रेहान खातून, मु. रिजवान, रिजवाना प्रवीन, सिराजुल, साजिद आदि ने बताया कि हम सभी टिकट कटाकर जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन जब स्टेशन पहुंची तो प्लेटफार्म से आगे जाकर रुकी। इतना ही नहीं, ट्रेन एक मिनट रुकने की बजाय मात्र 30 सेकंड रुकी। स्टेशन मास्टर ने टिकट के पैसे वापस करने की बात कही तब हंगामा शांत हुआ। सहायक स्टेशन मास्टर दिवेश कुमार ने कहा कि चालक व गार्ड की लापरवाही के कारण ट्रेन प्लेटफार्म के बाहर रुकी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई है। दो मिनट के बदले एक मिनट ट्रेन रुकी है।