Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways की नई सेवा Destination Alert से मिस नहीं होगा स्टेशन, अब ट्रेन में चैन की नींद ले सकते हैं यात्रीगण

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 07:20 AM (IST)

    Indian Railways - अक्सर ट्रेन में सफर करते समय यात्री सो जाते हैं। ऐसे में ट्रेन उन्हें उनके गंतव्य स्थान से कई किलोमीटर आगे ले जाती है। कई बार टीटीई द्वारा ऐसे लोगों से जब टिकट मांगा जाता है तो वे और मुश्किल में पड़ जाते हैं लेकिन अब...

    Hero Image
    Where is my train- आपके पास आएगा फोन कॉल और मैसेज।

    आलोक कुमार मिश्रा, भागलपुर : अब सो जाने के बाद भी आपका गंतव्य स्टेशन नहीं छूटेगा। इसके लिए रेलवे ने गंतव्य स्टेशन आने से पूर्व यात्रियों को सजग करने की सेवा शुरू की है। यात्रियों को उनका स्टेशन आने से 15-20 मिनट पूर्व ही रिमाइंडर काल व एसएसएस भेज कर उन्हें इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इस नई सर्विस का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट ( Destination Alert) रखा गया है। यह सुविधा लंबी दूरी की ट्रेनों में रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने मोबाइल से 139 पर डायल करना होगा और डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करना होगा। एप के आइवीआर मैन मैन्यू में सात नंबर आप्शन चयन करना पड़ेगा। उसके बाद 10 अंकों वाला अपना पीएनआर नंबर डालना होगा। एक दबाकर उस नंबर को कंफर्म करना होगा। सारी प्रक्रिया पूरी होते ही यात्री के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा। एसएमएस भेजकर उन्हें इसकी पुष्टि कर दी जाएगी।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा प्राप्त करने वाले यात्रियों को इससे संबंधित एप (where is my train

    ) डाउनलोड करने के बाद जीपीएस चालू करना पड़ेगा। एप पर यात्री अपनी इच्छानुसार डेस्टिनेशन स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से 15 या 20 मिनट पूर्व संदेश प्राप्त होने का समय डाल सकते हैं। यात्री को उसके अनुरूप काल व संदेश प्राप्त हो जाएगा। यात्रियों के लिए यह सुविधा हाल ही में विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित मालदा मंडल सहित देश की सभी लंबी दूरी वाली ट्रेनों में शुरू की गई है।

    मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एवं सीपीआरओ पवन कुमार ने कहा, 'रात में सो जाने की वजह से यात्रियों का गंतव्य स्टेशन छूट नहीं जाए, इसे ध्यान में रखकर रेलवे की ओर यात्रियों को डिस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों में दी गई है।'