Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways, Shravani Mela 2025: रेलवे का बड़ा फैसला... यूपी-बंगाल से चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें; देखें TRAIN TIME TABLE

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:07 PM (IST)

    Indian Railways Latest News Shravani Mela 2025 भारतीय रेल ने सुल्तानगंज और देवघर आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए उत्तरप्रदेश और पश्श्चिम बंगाल से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यूपी के बढ़नी से देवघर के लिए भागलपुर होकर श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलेगी। मालदा गोमतीनगर साप्ताहिक ट्रेन भी भागलपुर होकर चलेगी।

    Hero Image
    Indian Railways Latest News, Shravani Mela 2025: सुल्तानगंज-देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News, Shravani Mela 2025 भारतीय रेल ने सुल्तानगंज और देवघर आने वाले लाखों कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए बढ़नी से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के मुताबिक उत्तरप्रदेश से भी हरेक साल श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालु देवघर पूजा अर्चना के लिए आते हैं। श्रद्वालुओं की मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 05028 बढ़नी से प्रत्येक दिन 09 जुलाई से 10 अगस्त तक 33 ट्रीप चलेगी।

    इसी तरह ट्रेन संख्या 05027 देवघर से 10 जुलाई से 11 अगस्त तक कुल 33 ट्रीप चलेगी। इसको लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। ट्रेन बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, छपरा ग्रामीण, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवाड़ा, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, बांका, देवघर पहुंचेगी।

    भागलपुर होकर चलेगी मालदा गोमतीनगर एक्सप्रेस

    श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे मालदा से गोमतीनगर लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी। ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। इस ट्रेन के संचालन संबंधी मालदा मंडल से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। एक सप्ताह के अंदर यह ट्रेन चलने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और यूपी से प्रतिदिन सावन में हजारों की संख्या में श्रद्वालु देवघर आते है। इस ट्रेन के परिचालन होने से श्रद्वालुओं को भी काफी सुविधाएं मिलेगी।

    फिलहाल इस ट्रेन को साप्ताहिक चलाने की योजना है। लेकिन भविष्य में इसे प्रतिदिन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी लगभग मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। इस ट्रेन के आवागमन होने से यूपी से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र से श्रद्वालु को भी आने जाने में सुविधा होगी। इस आशय की पुष्टी डीआरएम मनीष कुमार मंडल ने की है।