Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:30 AM (IST)
Indian Railways Update News भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए ट्रेन किराया में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस कारण भागलपुर से लंबी दूरी के लिए जाने-आने वाली ट्रेनों में पांच रुपये से 50 रुपये तक विक्रमशिला लोकमान्य तिलक आदि ट्रेनों में किराया अधिक चुकाना पड़ेगा। यात्री भाड़े में यह वृद्धि मंगलवार से ही लागू हो गई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News रेलवे के नियमों में बदलाव के बाद भागलपुर से पटना, दिल्ली, मुंबई , हावड़ा का ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को पांच रुपये से 50 रुपये तक अधिक किराया लग रहा है। इसलिए कि नियमों में किए गए बदलाव मंगलवार से लागू हो गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब नान-एसी क्लास के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में दो पैसे प्रति किलोमिटर बढ़ा दिए गए हैं। इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो एसी में 10 रुपये और नान-एसी में 5 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं।
![]()
Indian Railways Passengers News : भारतीय रेल ने किराये में बढ़ोतरी की है।
विक्रमशिला एक्सप्रेस में इतना बढ़ा किराया
अगर आप 1000 किमी की दूरी तय करते हैं, तो ये बढ़ोतरी 10 से 20 रुपये तक जा सकती है। रेलवे को उम्मीद है कि इस फैसले से सालभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्स्ट्रा रेवेन्यू आएगा। 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में पटना तक का किराया 205 रुपये, जनरल कोच में अब 100 रुपये की 105 रुपये किराया लग रहा है। जबकि एसी फर्स्ट में 1260, एसी टू में 765, एसी थ्री व इकानामी में 560 रुपये किराया लग रहा है। जबकि इसी ट्रेन की स्लीपर में आनंद विहार टर्मिनल तक जेनरल में 585 रुपये, एसी फर्स्ट में 3665 रुपये, एसी टू में 2175 रुपये, थ्री एसी में 1535 रुपये व इकानामी में 1435 रुपये किराया है। वहीं, जनरल बोगी का 15 रुपये अधिक 345 रुपये किराया लग रहा है।
![]()
Indian Railways Passengers Latest News : लंबी दूरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई है।
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में देना होगा इतना किराया
12335 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में पटना तक स्लीपर कोच में 205 रुपये, एसी टू में 765 रुपये, थ्री एसी में 560 रुपये किराया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक एसी टू में 2925 रुपये, थ्री एसी में 2040 रुपये किराया है। जबकि जनरल कोच का किराया 475 रुपये है। जबकि पहले 455 रुपये किराया लग रहा था।
13071 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर से हावड़ा तक स्लीपर में 260 रुपये, एसी फर्स्ट में 1655 रुपये, एसी टू में 995 रुपये, एसी थ्री में 700 रुपये, एसी इकानामी में 645 रुपये किराया है। वहीं, जनरल कोच में 145 रुपये किराया है। जबकि पहले 140 रुपये लग रहा था। 22309/10 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में हावड़ा तक सीसी में 1205 रुपये व एक्जक्यूटिव क्लास में 2155 रुपये किराया है।
![]()
आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी
इसके साथ ही तत्काल बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। अब तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका आइआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा। रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इस विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आपका आइआरसीटीसी अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो तत्काल टिकट मिलने की संभावना कम हो जाएगी। इसलिए अपनी प्रोफाइल जल्द अपडेट कर लें।
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार ओटीपी अनिवार्य
रेलवे ने टिकट की सुरक्षा और फर्जी बुकिंग रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। 15 जुलाई से जब आप टिकट बुक करेंगे, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को भरे बिना टिकट बुक नहीं होगा। वहीं, रेल एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं काट पाएंगे। वहीं आने वाले समय में काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी किया जा सकता है।
रेलवे के इन नए नियमों को भी जानें
अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा वेटिंग टिकट नहीं जारी होंगे। यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी। इससे ज्यादा भीड़भाड़ वाले मार्ग में यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट बुकिंग सिस्टम बनाने की कोशिश है। महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है।
आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार
अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। पहले यह चार्ट चार घंटे पहले बनता था। लेकिन नए नियम के अनुसार अब आठ घंटे पहले चार्ट तैयार होगा। इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा विकल्प चुनने के लिए पूरा आठ घंटे का समय होगा। दोपहर एक बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात आठ-नौ बजे ही तैयार कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।