Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC, Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला... दशहरा, दिवाली और छठ में चलेंगी ये विशेष ट्रेनें; देखें TIME TABLE

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:38 AM (IST)

    Indian Railways Latest News भारतीय रेल ने बड़ा फैसला किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए दुर्गा पूजा दिवाली व छठ पर्व की तैयारी में अभी से जुटते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। मालदा-उधना व मालदा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। ट्रेन संचालन सहित नंबर व समय-सारणी जारी कर दिए गए हैं। इससे त्योहारों में प्रवासियों को घर आने में सुविधा होगी।

    Hero Image
    Indian Railways Latest News: भारतीय रेल ने दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व में प्रवासियों को घर आने और त्योहार के बाद कर्मभूमि वापस लौटने में यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-उधना और मालदा-आनंद विहार सहित विभिन्न जगहों से चलने वाली तीन दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय सारणी और तिथि भी रेलवे ने जारी कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

    • ट्रेन संख्या 03435 मालदा-आनंद विहार स्पेशल सोमवार 29 सितंबर को चलगी। इसके अलावा 06,13, 20 और 27 अक्टूबर को चलेगी। 03, 10, 17 व 24 नवंबर को चलेगी। मालदा से सुबह 9.30 बजे चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन विहार ट्रेन मंगलवार को 30 सितंबर, 07, 14, 21 व 28 अक्टूबर, 04, 11, 18 व 25 नवंबर को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 12.45 पर चलेगी। 
    • 22 कोच वाली इस ट्रेन का दोनों ओर से भागलपुर, किऊल, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

    मालदा-उधना स्पेशल ट्रेन

    • ट्रेन संख्या 03417 मालदा-उधना (यूडीएन) स्पेशल ट्रेन मालदा से शनिवार को 12.20 बजे खुलेगी। सितंबर में 27 तारीख, अक्टूबर में 04, 11, 18 व 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से सोमवार को 12.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन सितंबर में 29 तारीख को चलेगी। अक्टूबर में 05, 13, 20 व 27 तारीख और नवंबर में 08 व 10 तारीख को चलेगी।
    • 22 कोच वाली इस ट्रेन में 10 जनरल और 10 स्लीपर कोच की व्यवस्था है।