Move to Jagran APP

भारतीय रेल : एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद, राजधानी एक्‍सप्रेस सहित कई गाड़ियों का मार्ग बदला, जानिए पूरी लिस्‍ट

भारतीय रेल इंटरलाकिंग कार्य के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद कर दी गई है। राजधानी एक्‍सप्रेस सहित कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। फ‍िलहाल 22 से 28 तारीख तक के लिए रेलवे ने यह आदेश जारी किया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 21 Dec 2021 08:55 PM (IST)Updated: Tue, 21 Dec 2021 08:55 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन मार्ग को बदल दिया गया है।

संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। बरौनी-नवगछिया-कटिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दिया गया है। हाजीपुर रेल मुख्यालय ने रद होने एवं उसके रूट बदलने के लिए जानकारी सभी स्टेशनों को दिया है। दो जोड़ी सवारी गाड़ी सहित कई मेल एक्सप्रेस एवं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कुर्सेला और बखरी के बीच इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है, इस कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12424 दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो 25 दिसंबर को मोकामा से रूट बदलकर मालदा टाउन होकर डिब्रूगढ़ जाएगी। गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर से चलकर न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन का भी रूट 25 दिसंबर को बदलकर खगड़िया मानसी सहरसा पूर्णिया होकर कटिहार जाने का तय हुआ है। नहरलगन से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 22411 25 दिसंबर को कटिहार पूर्णिया सहरसा होते हुए आनंद विहार जाएगी।

गाड़ी संख्या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 दिसंबर को मोकामा किऊल मालदा टाउन होकर गुवाहाटी जाएगी। किशनगंज से अजमेर शरीफ जाने वाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 26 दिसंबर को मालदा टाउन होकर किऊल पटना पाटलिपुत्र होकर जाएगी।

यह ट्रेनें रद की गई है

गाड़ी संख्या 05263 कटिहार समस्तीपुर एक्सप्रेस व 05264 समस्तीपुर कटिहार एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद रहेगा। 03315 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी जो कटिहार से समस्तीपुर जाती है, उसे भी 24 से 28 दिसंबर तक रद कर दिया गया है। 03316 समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी भी इस अवधि तक रद है। गाड़ी संख्या 13163 सियालदा से सहरसा जाने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को रद किया गया है। 13114 सहरसा सियालदह एक्सप्रेस 26 दिसंबर को नहीं चलेगी। 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद है। 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को नहीं होगा। 28181 टाटा से कटिहार जाने वाली टाटा एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद किया गया है। 28182 कटिहार से टाटा जाने वाली 26 दिसंबर को रद किया गया है। 15623 गुवाहाटी से जम्मू जाने वाली 22 दिसंबर को रद है। गाड़ी संख्या 5654 जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली 24 दिसंबर को नहीं चलेगी। 15483 महानंदा एक्सप्रेस जो अलीपुरद्वार से दिल्ली जाती है, वह 23 दिसंबर को रद रहेगी। 15484 जो दिल्ली से अलीपुरद्वार जाती है, वह 25 दिसंबर को रद रहेगी।

कुछ ट्रेनें को बीच में किया जाएगा लेट

गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे के लिए कहीं पर रोकने की तैयारी की गई है। टाटा लिंक एक्सप्रेस जो कटिहार से टाटा जाती है इसे 24 दिसंबर को कटिहार स्टेशन से डेढ़ घंटे विलंब से खोला जाएगा।

जम्मूतवी के बदले डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस लक्सर से चलेगी

मंगलवार की रात 10:45 बजे डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस (15098) जम्मूतवी के बजाय लक्सर से बुधवार सुबह आठ बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी। इस हिसाब से जम्मूतवी और लक्सर के बीच 516 किलोमीटर में ट्रेन का परिचालन रद रहा। हालांकि, अमरनाथ एक्सप्रेस को भागलपुर पहुंचने में देरी नहीं होगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसमें भागलपुर आने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन जिस समय लक्सर से खुलती है, उसी समय में वह वहां से भागलपुर के लिए चलेगी। अमरनाथ एक्सप्रेस का जम्मूतवी में खुलने का समय रात 10:45 बजे और लक्सर पहुंचने का समय दूसरे दिन सुबह 7:58 बजे व यहां से खुलने का समय सुबह आठ बजे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.