Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेल, IRCTC : विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित भागलपुर रेलखंड की चार ट्रेनें रद, डेट जान लें, पूरी लिस्‍ट यहां

    By Alok Kumar MishraEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 12:09 PM (IST)

    भारतीय रेल IRCTC ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे की मार लगने लगी है। विक्रमशिला एक्‍सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनें रद कर दिया गया है। पूर्व रेलवे ने भागलपुर रेलखंड की चार ट्रेनों को घोषित किया रद। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी।

    Hero Image
    भारतीय रेल, IRCTC : कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय रेल, IRCTC : संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित भागलपुर रेलखंड की चार ट्रेनों को रद घोषित कर दिया है। दोनों दिशाओं से चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन रद रहने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर केएन चंद्रा के जारी अधिसूचना के अनुसार दिसंबर से यह प्रभावी होगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस को एक मार्च तक और अन्य तीन ट्रेनों को फरवरी तक रद घोषित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद ट्रेनों के नाम व तिथियां

    1. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29

    • -जनवरी : 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29
    • -फरवरी : 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26

    2. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31
    • -जनवरी : 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31
    • -फरवरी : 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28

    3. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 05, 12, 19, 26
    • -जनवरी : 02, 09, 16, 23, 30
    • -फरवरी : 06, 13, 20, 27

    4. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 06, 13, 20, 27
    • -जनवरी : 03, 10, 17, 24, 31
    • -फरवरी : 07, 14, 21, 28

    5. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 07, 14, 21, 28
    • -जनवरी : 04, 11, 18, 26
    • -फरवरी : 01, 08, 15, 22

    6. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 08, 15, 22, 29
    • -जनवरी : 05, 12, 19, 26
    • -फरवरी : 02, 09, 16, 23

    7. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29
    • -जनवरी : 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31
    • -फरवरी : 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28

    8. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस

    • -दिसंबर : 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30
    • -जनवरी : 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27
    • -फरवरी : 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24
    • मार्च : 01 को नहीं चलेगी।

    विक्रमशिला एक्सप्रेस को दोनों ही दिशाओं से सप्ताह में दो दिन रद की घोषणा की गई है। भागलपुर से मंगलवार व गुरुवार और आनंद विहार से बुधवार व शुक्रवार को रद रहेगी। वहीं सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं से एक-एक दिन यानी भागलपुर से गुरुवार और आनंद विहार से बुधवार को रद रहेगी। इसके अलावा मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस व गया-कामाख्या एक्सप्रेस को भी रद घोषित की गई है। इधर, ट्रेनों के परिचालन रद की घोषणा से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा लौटाया जाएगा। जिन तिथियां में रद घोषित की गई हैं उस तारीख में टिकट बुकिंग नहीं होगी।