India U-19 Cricket Team: भागलपुर के किशन कुमार का अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन... आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
Under 19 Indian Cricket Team भागलपुर के कहलगांव के किशन कुमार का अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। वे 21 सितंबर से शुरू होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल किए गए हैं। किशन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उसने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

संवाद सूत्र, कहलगांव: Under 19 Indian Cricket Team बिहार के भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर पंचायत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन कुमार का अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में आस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से इलाके में खुशी का माहौल है। किशन (18) 21 सितंबर से शुरू होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले मैच में भाग लेने टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।
आयुष महात्रे की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल किए गए हैं। किशन कुमार के चयन की खबर सुनते ही उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब सभी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट क्रिकेट का बेसब्री से इंतजार है।
इस टीम में आइपीएल के प्रसिद्ध बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। किशन के रोल माडल बेन स्टोक और आशीष नेहरा हैं। किशन ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण लिया है। नैनी स्थित डीपीएस मैदान पर चलने वाली इस अकादमी की प्रशिक्षक स्वाति सिंह ने बताया कि किशन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही एएनसीए के प्रशिक्षु रहे हैं।
किशन वर्तमान में नोएडा में चल रहे इंडिया अंडर-19 टीम के हाई परफारमेंस कैंप में भाग ले रहे हैं। उनके चाचा पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह ने बताया कि किशन की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसफ स्कूल में हुई थी। भारतीय टीम में उसका चयन होने पर उनके स्वजन व दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।