Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमारत-ए-शरिया चुनाव: मुंगेर के फैसल रहमानी की फतह, बने आठवें अमीर-ए-शरीयत

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 06:43 PM (IST)

    इमारत-ए-शरिया चुनाव में मुंगेर के फैसल रहमान अमीर-ए-शरीयत बने। मुंगेर के रहने वाले फैसल के पिता जन्नतनशीं मौलाना वली रहमानी हैं। मुंगेर में फैसल रहमान को आठवां अमीर-ए-शरीयत बनाए जाने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है।

    Hero Image
    इमारत-ए-शरिया चुनाव: मुंगेर के फैसल रहमान बनाए गए आठवें अमीर-ए-शरीयत

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर। इमारत-ए-शरिया चुनाव: बिहार-झारखंड और ओडिशा के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े एदारा इमारत-ए-शरिया का चुनाव हुआ। इसमें आठवें अमीर-ए-शरिया के चुनाव में मुंगेर के फैसल रहमानी ने फतह हासिल की। वे मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले हैं। फैसल रहमानी सातवें अमीर-ए-शरिया मौलाना वली रहमानी के साहबजादे हैं। रहमानी मुंगेर के खानकाह से तालुकात रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवें अमीर-ए-शरिया के लिए  347 वोटों से फैसल ने बाजी जीत ली। वैसे अमीर का चुनाव आम सहमति से होना था लेकिन दो लोगों की दावेदारी से अमीर के चुनाव में पेंच फंस गया। लिहाजा, वोटिंग कराई गई। चुनाव में बिहार-झारखंड-ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के कुल 851 अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा शामिल हुए।

    कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराया गया। चुनाव में बिहार पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, दंडाधिकारी, बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड समेत वरीय अधिकारी मौजूद रहे। वैसे तो पांच उम्मीदवार थे लेकिन दो ही मौजूद रहे। मानें तीन ने नाम वापस ले लिया। दो उम्मीदवारों में अहमद वली फैसल रहमानी और अनिसुर रहमान कासमी के लिए वोटिंग की गई।

    जानकारी मुताबिक अधिकांश अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा पहले से ही अहमद वली फैसल रहमानी के पक्ष में थे। सर्व सहमति से भी अमीर की घोषणा नहीं हो पाई। इससके बाद चुनाव प्रक्रिया में सभी को भाग लेना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें: तारापुर में आमने-सामने होंगे तेज-तेजस्वी! दिलचस्प होगा बिहार विधानसभा उपचुनाव

    कौन हैं फैसल रहमानी?

    • कोरोना के चलते वली साहब के इंतकाल के बाद उनके बड़े साहबजादे अहमद वली फैसल रहमानी के सज्जादानशीं के ओहदे पर ताजपोशी की गई थी।
    • अहमद वली फैसल रहमानी अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से आईटी में कॉलेज टॉपर हैं।
    • इसी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर भी रह चुके हैं।
    • कई मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़े ओहदे पर भी रह चुके हैं।
    • फैसल अरबी, अंग्रेजी के साथ दीनी दुनियावी तालीम दोनों में योग्यता रखते हैं।
    • उनकी फतह पर जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमर और दानिश खान ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner