Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तारापुर में आमने-सामने होंगे तेज-तेजस्वी! दिलचस्प होगा बिहार विधानसभा उपचुनाव

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 03:15 PM (IST)

    Bihar Politics में परिवारिक विवाद हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं। हाल ही में हुए चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच का विवाद हो या ताजा तरीन तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच की अनबन। अब इसका सियासी असर बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    Bihar Politics- तारापुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला!

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आए तो जनता ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया। पार्टी ने प्रदेश की 75 सीटों पर जीत दर्ज की। इन 75 सीटों में दो सीटों पर राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ने भी जीत दर्ज की। वहीं, चुनाव के बाद बिहार की दो सीटें जिनपर जदयू ने फतह हासिल की थी, वे विधायकों के निधन के बाद रिक्त हो गईं,  उन के लिए अब उपचुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की तारीख 30 अक्टूबर है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया था कि पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव जीत तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। लेकिन ऐसा कैसे होगा, ये समझ से परे है। तारापुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी उतर चुका है। राजद की मानें तो तेज प्रताप पार्टी का हिस्सा नहीं हैं तो विधायक कैसे...? इस सवाल को यहीं छोड़कर शहीदों की धरती मुंगेर के तारापुर चलते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं और लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। जातिगत समीकरण को भी साधा जा रहा है। जदयू के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद पार्टी ने यहां से नया चेहरा उतारा है तो राजद, कांग्रेस, लोजपा (रामविलास) ने भी नए चेहरों पर भरोसा जताया है। इन सबके बीच राजद में उठे पारिवारिक विवाद ने होने वाले मुकाबले को दिलचस्प मोड़ दे दिया है। मानें जहां पहले राजद सुप्रीमो तारापुर आकर चुनावी सभा कर राजद प्रत्याशी की जीत की हुंकार भरने वाले थे। वहीं अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव यहां निर्दलीय प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करते दिखाई देंगे। इस बारे में खुद निर्दलीय उम्मीदवार ने जानकारी दी। दूसरी तरफ पिछले चुनाव में बिहार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान को नया सिंबल मिल गया है। पार्टी इस बार भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस गुट ने साफ कर दिया है कि वे एनडीए के साथ हैं। 

    कुल मिलाकर राजद और लोजपा (रामविलास) पार्टियों पर सबकी नजर तो होगी ही साथ में कांग्रेस का लिया गया स्टैंड कितना असर छोड़ता है ये जानने की उत्सुकता रहेगी। हालांकि, तेजस्वी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि फ्रैंडली फाइट लड़े या कुछ भी, राजद को इससे प्राब्लम नहीं है। बहरहाल, कन्हैया कुमार की एंट्री के बाद कांग्रेस के तेवर कुछ अलग ही दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कि पार्टी ने जहां कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा किया था, वहीं तारापुर से भी उम्मीदवार उतार ये साफ कर दिया। उधर सत्तारूढ़ दल जदयू की बात करें तो पार्टी के दिग्गज नेताओं का साफ कहना है कि तारापुर हमारी परंपरागत सीट है। दोनों सीटें पहले से ही जदयू के पास हैं। इन दोनों सीटों पर फिर से जीत दर्ज करेंगे। यही नहीं, सहयोगी दल बीजेपी के नेता और मंत्री भी लगातार बयान देते नजर आ रहे हैं। चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए जीत दर्ज करेगा। उन्होंने राजद पर निशाना भी साधा और पार्टी को लालू परिवार की प्राइवेट लिमिटेड करार दिया।

    पढ़ें सुशील मोदी का बयान- 'बिहार विधानसभा उपचुनाव जीत दर्ज करेगा NDA'

    पप्पू यादव किसके?

    उपचुनाव में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने कुशेश्वरस्थान सीट से अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है लेकिन तारापुर से किसी का नामांकन नहीं करवाया। हमारे संवाददाता रजनीश बताते हैं कि ग्राउंड पर जाप कार्यकर्ता अभी मौन दिख रहे हैं। 20 अक्टूबर के बाद ये स्पष्ट होगा कि पप्पू यादव किस पार्टी को समर्थन करते हैं। हालांकि, अभी तो पप्पू यादव कभी कांग्रेस के फेवर में दिखाई देते हैं, तो कभी सीएम नीतीश कुमार की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए जदयू के। जाप संरक्षक भविष्य की किस संभावना को तलाश कर रहे हैं, ये कह पाना अभी मुश्किल सा दिख रहा है। तारापुर उपचुनाव में राजनीतिक हवा कई समीकरणों को साधने में जुटी है। हवा किसे ऊंचाइयों पर ले जाती हैं, ये तो आने वाला समय बताएगा। 

    एक नजर तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर

    • कुल दस उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे
    • जदयू से राजीव सिंह तीर के निशान पर 
    • राजद से अरुण कुमार साह लालटेन छाप पर 
    • कांग्रेस से राजेश मिश्रा हाथ के पंजे पर 
    • लोजपा (रामविलास) से चंदन सिंह हेलीकॉप्टर छाप पर 
    • अन्य 6 प्रत्याशी निर्दलीय उतर उतर रहे हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner