ICSE Board result 2021: सेंट जोसेफ का छात्र बना जिला टापर, जानिए... भागलपुर के किस स्कूल का कैसा रहा रिजल्ट
ICSE Board result 2021 आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में सेंट जोसेफ का छात्र रहा जिला टापर। इस बार सभी स्कूल के सभी छात्र पास किए हैं। कोरोना की वजह से परीक्षाएं रद कर दी गई थी। स्कूलों ने बोर्ड को मानक के अनुसार रिजल्ट तैयार कर भेजा था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ICSE Board result 2021: आईसीएसई बोर्ड ने शनिवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लाकडाउन लगा हुआ था। इस वजह से बोर्ड की परीक्षाएं रद कर दी गई थी। स्कूलों ने बोर्ड को मानक के अनुसार रिजल्ट तैयार कर भेजा था। जिले में सेंट जोसेफ के आदित्य कुमार एवं इशिका इशू 99.4 अंक अंक लाकर टाप पर रहे हैं। वहीं कार्मेल स्कूल की जाह्नवी कुमारी 99.2 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही है। माउंट असीसी के रिशु मिश्रा को 99 फीसद अंक आया है। वे तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस बार किसी भी स्कूल का छात्र फेल नहीं हुआ है।
माउंट असीसी स्कूल के रिशु मिश्रा को 99 फीसद अंक के अलावा कुमार सूर्यांश, कनिषा कोटरीवाला, शशांक शेखर, आयुष कुमार एवं ईशान महानसरिया 98 फीसद से ज्यादा अंक, कुमार आदित्य, आदित्य रंजन, आध्या अग्रवाल एवं प्रेरणा सिंह को 97 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। असीसी के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल और उप प्रधानाचार्य फादर बैजू ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
कार्मेल स्कूल कि 17 छात्राओं को 12वीं की परीक्षा में 90 फीसद से ज्यादा अंक आया है। इसमें कॉमर्स में मोनिबा खान को 96 फीसद, भावना कुमारी को 94 फीसद, जाह्नवी तारा, रिया राय एवं प्रज्ञा पारुल को 93 फीसद, स्नेहा कुमारी बुचासिया एवं नंदिनी कुमारी को 92 फीसद और खुशी कुमारी एवं दीक्षा सिंह को 90 फीसद अंक आया है। वहीं साइंस विषय में कोमल साह को 92 फीसद, चाहेता श्रुति एवं आकांक्षा भारती को 91 फीसद, आद्या उत्साही, लबिया सईद, यामिनी वर्मा, सोनम कुमारी एवं अदिति झा को 90 फीसद अंक आया है।
सेंट जोसेफ के सक्षम डीडवानिया को 98 फीसद, संकल्प राज को 98 फीसद, अक्षत कुमार को 97 फीसद, मु. समीर को 97 फीसद, वंशिका शाह को 97 फीसद, अनिकेत राज को 97 फीसद, स्वर्णिमा वैभव को 97 फीसद, तन्मय तरुण को 97 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। प्राचार्य फादर अमलराज ने सभी छात्रों को बधाई दी है।
कार्मेल स्कूल की जानवी सिंह को 99 फीसद मुग्धा नारायण एवं स्नेहा सिन्हा को 98 फीसद, अनुभूति, मानसी, कंगना प्रियदर्शिनी, मिली किशोर, शिवानी भारती एवं आद्या राजश्री को 97 फीसद, अनमोल पांडे, छवि कुमारी, भूमि सर्राफ एवं अंशिका सिन्हा को 96 फीसद, अंकिता कश्यप, विधि जायसवाल, साक्षी सुमन एवं निकिता महेशका को 95 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। स्कूल के पीआरओ राजेश कुमार साह ने कहा कि इस बार स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
आईसीएसई 12वीं में भी सेंट जोसेफ का रहा दबदबा
सेंट जोसेफ स्कूल की पावनी कुमारी को साइंस संकाय में 99.8 फीसद अंक मिला है। जीव विज्ञान में नितेश राज को 98.4 फीसद अंक मिला है। माउंट असीसी कि अंकेश गुप्ता को 99.75 अंक प्राप्त हुआ है। वहीं कार्मेल स्कूल की कोमल साह को साइंस संकाय में 93 फीसद अंक आया है। जबकि माउंट असीसी की सृष्टि जैन को कॉमर्स संकाय में 96.75 फीसद अंक, सेंट जोसेफ के कुणाल जैन को 99.8 फीसद अंक, माउंट कार्मेल की मुनीबा खान को 96 फीसद अंक प्राप्त हुआ है।
माउंट असीसी में अंकेश गुप्ता के अलावा अर्जुन आनंद राय को 99 फीसद, यश राज कुमार सिंह को 98 फीसद, कुमार उत्सव को 97 फीसद एवं आरुषि शंकर को 96 फीसद से ज्यादा अंक मिले हैं। जबकि कॉमर्स में सृष्टि जैन के अलावा वैभव चौधरी को 94 फीसद, काव्या भूषण एवं अंजली तिवारी को 93 फीसद आयुष कुमार को 92 फीसद से ज्यादा अंक मिला है। मानविकी में विधिनेश मिश्रा एवं शालिनी को 98 फीसद, कोमल, तृप्ति राज एवं राकी को 97 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है।
सेंट जोसेफ स्कूल में गणित संकाय में पावनी कुमारी के अलावा शुभम कुमार, स्नेह कुमार डालुका एवं का सोनू स्टीफन सोरेन को 98 फीसद और उत्कर्ष अपूर्व को 96 फीसद से ज्यादा अंक मिला है। जीव विज्ञान संकाय में नितेश राज को 98 फीसद, देरेक प्रीतिश दत्ता को 96 फीसद, आरिफा आबदा को 93 फीसद, मुस्कानदीप को 91 फीसद से ज्यादा अंक मिला है। वहीं कॉमर्स संकाय में कुणाल जैन, साक्षी डोकानिया, आकृति साह एवं सहर्ष झुनझुनवाला को 99 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा यति अग्रवाल को 98 फीसद और राधिका झुनझुनवाला एवं साहिल जैन को 97 फीसद से ज्यादा अंक मिला है।
होली फैमिली में सोम बना स्कूल टापर
होली फैमिली स्कूल में 90 फीसद से ज्यादा अंकों से 32 विद्यार्थी आइसीएसई 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए हैं। सबौर निवासी सोम कुमार को 96 फीसद अंक आया है। वह इस अंक के साथ स्कूल टापर बना है। इस परीक्षा में स्कूल से कुल 101 विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्राचार्य सिस्टर सविधा जान और स्कूल के सभी शिक्षकों ने सफल बच्चों को बधाई दी है। प्राचार्य ने बताया कि सोम कुमार को 96 फीसद, गुलाम अब्दुल कादिर एवं मनताशा को 95 फीसद, राज कृष्ण भारद्वाज एवं तन्मय आनंद, अविनाश सिन्हा और भार्गवी कुमारी को 94 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल में खुशी का माहौल है। प्राचार्य ने कहा है कि स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ कर्मियों का भी अच्छे परीक्षाफल में योगदान है।
कहलगांव के पकड़तल्ला स्थित सेंट जोसफ स्कूल के दशवीं कक्षा के वर्ष 2021 के नतीजे घोषित हुए। यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध है। परीक्षा में शामिल कुल एक सौ 41 विद्यार्थियों में सभी उतीर्ण हुये। 90 प्रतिशत एवं अधिक प्राप्तांक सोलह विद्यार्थियों को प्राप्त हुये। 47 विद्यार्थियों के कुल प्राप्तांक अस्सी प्रतिशत एवं अधिक हैं। 77 विद्यार्थियों के कुल प्राप्तांक साठ प्रतिशत से अस्सी प्रतिशत के बीच रहा।स र्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में क्रमश: प्रणव कुमार, निशा भारती, आणिक्यवर्णा, सत्यम कुमार, स्नेहा पांडे, रुचिर कुमार, अर्पणा राज, नितेश कुमार, अनुज कुमार सिंह, स्नेहलता कुमारी, संजना कुमारी, शिवांगी सिन्हा, कृष्ण राज अग्रवाल, शुभम कुमार, अनीस कुमार एवं हरिओम कुमार शामिल हैं। प्राचार्य फादर जार्ज थामस ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।