पति-पत्नी बनाते थे मदहोश कर देने वाली घुट्टी, पीते ही तहलका मचा देते थे पुरुष, भागलपुर पुलिस ने पकड़ा
बिहार के भागलपुर में एक दंपती मदहोश कर देने वाली घुट्टी बनाते समय गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए पति-पत्नी के पास से पांच लीटर मादक पेय पदार्थ बरामद किया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब इसे पीकर माखन दास तहलका मचाने लगा।

संवाद सूत्र, बिहपुर (भागलपुर) : जिले के बिहार प्रखंड के दुमुंही चौक सोनवर्षा में देर शाम तहलका मचा रहे माखन दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद माखन से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने जो घुट्टी पी थी, उसके बाद से उसका रूप बदल गया। मामले में घुट्टी सप्लाई करने वाले को पकड़ा गया। पकड़ा गया बभनगामा के बिजो महतो के पास से वही घुट्टी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला इसी क्षेत्र में एक पति-पत्नी मिलकर इस घुट्टी को बनाते हैं।
ऐसी जानकारी मिली कि घुट्टी पीते ही लोग मदहोश होने लगते हैं। भरपूर नशे के साथ शराब जैसा आनंद मिलता है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में दिलीप चौधरी और उसकी पत्नी मुन्नी देवी दोनों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को जब पकड़ा गया, ये उस समय भी घुट्टी बना रहे थे। इनके पास से अर्द्धनिर्मित घुट्टी (देसी शराब) और बनी हुई पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई। उक्त सभी गिरफ्तारीऔर बरामदगी को लेकर थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव? निशाने पर ऐसी महिलाएं, जिनके पति हैं परदेसी
- मामले में पहले पकड़े गए माखन के पास से 200 एमएल और तस्कर बिजो महतो के पास से 300 एमएल घुट्टी मिली।
नाथनगर में भी तहलका मचा रहे साथ धरे गए
नाथनगर और ललमटिया पुलिस ने बीती रात सड़क पर तहलका यानी हंगामा मचा रहे नशे में धुत्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नाथनगर पुलिस ने इलाके के गोलदारपट्टी से विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी प्रेम हरी, नूरपुर निवासी ब्रजेश झा,उपेंद्र साह और मकंदपुर से शंभू कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं ललमटिया पुलिस ने इलाके के पासी टोला से कबीरपुर निवासी अब्दुल सलाम, मोमिन टोला निवासी मु.इकबाल और राघोपुर निवासी कुमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।इसकी पुष्टि नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।