Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, चंपा नदी के पास बनेगा विद्युत उपकेंद्र
भागलपुर के नाथनगर में बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए 31 करोड़ रुपये की लागत से चंपा नदी के पास एक नया ऊर्जा उपकेंद्र बनेगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने इसे मंजूरी दे दी है और उपकेंद्र बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। इस ऊर्जा उपकेंद्र से पश्चिमी क्षेत्र की आपूर्ति में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए 31 करोड़ की लागत से नाथनगर के चंपा नदी के पास नया विद्युत उपकेंद्र बनेगा।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) से इसकी मंजूरी भी मिल गई है। उपकेंद्र बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इसके लिए जमीन का प्रस्ताव भी आगे बढ़ा दिया गया है।
एसबीपीडीसीएल की ओर से जारी निविदा के तहत 25 जून को तकनीकी बिड खुलना है। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 24 जून है।
विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार
नाथनगर सब डिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि चंपा नदी के पास उपकेंद्र बनने से शहर के पश्चिमी हिस्से की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।
अभी इतने बड़े क्षेत्र के लिए सिर्फ एक उपकेंद्र है। हालांकि, दूसरा उपकेंद्र सीटीएस के नाम से है। लेकिन इसकी आपूर्ति लाइन सीमित है। अलीगंज उपकेंद्र से भी कुछ इलाके में बिजली जाती है। लेकिन लंबी लाइन की वजह से अक्सर ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है।
इसके मद्देनजर चंपा नदी के पास नए उपकेंद्र के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। इस उपकेंद्र के बनने से नाथनगर उपकेंद्र पर लोड कम होगा, जिससे ट्रिपिंग और ब्रेकडाउन की समस्या काफी हदतक कम हो जाएगी। इसके निर्माण के बाद शहर में बिजली उपकेंद्र की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।
आज नया बाजार फीडर की बिजली रहेगी बंद
वहीं, दूसरी ओर रविवार को नयाबाजार और इसके आसपास के इलाके की बिजली बंद रहेगी। यह निर्णय मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन द्वारा लिया गया है।
अभियंता ने बताया कि बुडको के प्रोजेक्ट के काम को लेकर सुबह 10 से 11.30 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए नया बाजार फीडर की बिजली बंद रहेगी। इधर, शुक्रवार की रात रिफ्यूजी कॉलोनी के पास केबल के जलने के कारण इलाके में तीन घंटे से अधिक देर के लिए बिजली ठप रही।
जबकि आपूर्ति लाइन में खराबी आने की वजह नयाटोला, डिक्शन रोड, मुंदीचक, इशाकचक, भीखनपुर उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में भी करीब तीन घंटे आपूर्ति प्रभावित रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-
बिहार के गांव की सड़कों को लेकर सरकार का महत्वपूर्ण आदेश, लापरवाही पर नपेंगे इंजीनियर-ठेकेदार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।