Bhagalpur News:खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर पार हुआ गंगा का जलस्तर, कई इलाकों में बाढ़ का संकट
नवगछिया में गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की स्थिति बन गई है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा वार्निंग लेवल पार कर गई है। कोसी नदी का पानी रंगरा गोपालपुर के कलबलीया धार में घुसने से सब्जी और मक्का की फसलें डूब गई हैं। किसानों को भारी नुकसान हुआ है और तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं।

संवाद सूत्र, नवगछिया। नवगछिया में गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। पिछले 24 घंटे में इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में 77 सेंटीमीटर की अप्रत्याशित वृद्धि होने पर गुरुवार की शाम को गंगा नदी वार्निंग लेवल 30.60 मीटर को पार कर 31.10 मीटर पर बह रही है।
वहीं, डेंजर लेवल 31.60 मीटर है। हालांकि, सभी स्पर व तटबंध सुरक्षित होने की जानकारी दी गयी है। सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण तटबंध पर कुछ स्थानों पर रेनकट हो गया था।
जिसकी तत्काल मरम्मत करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में फ्लड फायटिंग से एनसी का कार्य करवाया गया है। कोसी नदी में पिछले 24 घंटे में 56 सेंटीमीटर की वृद्धि होने पर गुरुवार की शाम को मदरौनी में 29.38 मीटर पर कोसी नदी बह रही है।
वहीं, लगातार कोसी नदी का जलस्तर बनने से पानी रंगरा गोपालपुर के कलबलीया धार में घुसा, जहां पर सब्जी-मक्का की फसल डुबने से बर्बाद हो रहा है। कोसी नदी से यह पानी रंगरा प्रखंड होते गोपालपुर कलबलिया धार में बाढ़ का पानी घुस गया है।
इससे सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी और मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मूंग की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। कोसी नदी का पानी रंगरा कलबलीया धार से होकर खेतों में घुस गया।
नदी किनारे बसे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों में खड़ी फसलें डूब गईं। कटिहार जिले के कटरिया गांव के पास से कोसी का पानी कलबलिया धार में घुसा है।
वहीं, दूसरी ओर कोसी और गंगा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इससे तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- भागलपुर में बाढ़ से जनता त्रस्त, सांसद पप्पू यादव का सरकार पर कड़ा रुख; JDU विधायक ने दिया साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।