भागलपुर में बाढ़ से जनता त्रस्त, सांसद पप्पू यादव का सरकार पर कड़ा रुख; JDU विधायक ने दिया साथ
भागलपुर में गंगा और कोसी के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ और कटाव की समस्या पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। विधायक गोपाल मंडल मुआवजे की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं जबकि सांसद पप्पू यादव ने राहत कार्यों की धीमी गति पर चिंता जताई है। दोनों नेताओं ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गंगा और कोसी के तटीय इलाकों में बाढ़ और कटाव की समस्या को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गोपालपुर क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर सरकार पर सीधा निशाना साधा है।
पिछले साल सबौर के मसाढ़ू गांव में गंगा के कटाव से कई परिवार प्रभावित हुए थे। प्रभावित परिवारों को अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिला है। विधायक गोपाल मंडल ने इस पर नाराजगी जताई है। उनके बेटे आशीष मंडल पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं। अनशन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है।
विधायक ने कहा कि जब तक सभी प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार पर पीड़ितों की अनदेखी का भी आरोप लगाया। इसके लिए वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
इस बीच, पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव ने मौजूदा बाढ़ और कटाव की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तूफान और बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन राहत कार्य धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कटाव रोकने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए और जांच की मांग की।
सांसद ने यह भी कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण हर साल स्थिति बदतर होती जा रही है, जबकि बाढ़ प्रबंधन के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और पारदर्शी मुआवजा वितरण की मांग की।
इधर, दोनों नेताओं की सक्रियता से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में यह मुद्दा चुनावी मुद्दे का हिस्सा बन सकता है। गोपाल मंडल के तेवरों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह उनकी पार्टी के भीतर असंतोष का इजहार है, जबकि पप्पू यादव सीमांचल में फिर से अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में सक्रिय हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।