Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद तैयारियों में जुटा विभाग, बिल के साथ हर घर पहुंचेंगे ये दस्तावेज

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:56 AM (IST)

    भागलपुर में हर उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद विभाग तैयारी में जुटा है। मीटर रीडर घर-घर जाकर रीडिंग कर रहे हैं और कार्यालय में रिपोर्ट जमा कर रहे हैं। बिजली बिल में योजना का विवरण घोषणा पत्र और पंपलेट संलग्न होंगे। 15 अगस्त 2025 तक हर घर में सरकारी पंपलेट पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद विभाग तैयारी में जुटा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। हर उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद विभागीय अधिकारी इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में जुट गए हैं।

    विभाग ने एक अगस्त से मीटर रीडर, तकनीकी कर्मियों व अन्य कर्मियों को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करने के लिए लगा दिया है।

    उपभोक्ताओं की वास्तविक खपत का आंकड़ा एकत्र कर उन्हें योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता के अनुसार मीटर रीडर प्रतिदिन रीडिंग के बाद शाम को कार्यालय में रिपोर्ट जमा कर रहे हैं।

    अगले दिन कार्यालय में ही रंगीन प्रिंटर से बिजली बिल की छपाई की जाएगी। जिसमें राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का विवरण, घोषणा पत्र व सूचना पंपलेट भी संलग्न होगा।

    उन्होंने बताया कि मुख्यालय से सभी बिजली अंचलों को निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त 2025 तक हर उपभोक्ता के घर बिजली बिल के साथ योजना से संबंधित सरकारी पंपलेट व संदेश पत्र भी पहुंचा दिया जाए। इसके लिए विभाग द्वारा विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें